प्रेमाबाग मंदिर शंकर भागवन का जल अभिषेक करके गेज नदी से जल भरकर छुरी गढ़ धाम की ओर भव्य कावर यात्रा देवरहा बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे नेतृत्व में छुरी गढं धाम की ओर रवाना जल अभिषेक करने
kamrun nisha.

जिला कोरिया बैकुंठपुर प्रेम बाग मंदिर में सभी श्रद्धालु जल अभिषेक शंकर भगवान का कर देवरहा बाबा समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे के नेतृत्व में सभी श्रद्धालु इकट्ठा होकर कांवर टंग कर गेज नदी। से जल भरकर कांवर यात्रा छुरी गढं धाम को रवाना हो गए

बोल बम हर हर महादेव का जयकारा करते हुए कदम से कदम मिलाकर शांतिपूर्वक महादेव यानी शंकर भगवान का जल अभिषेक करने लिए कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे है सभी श्रद्धालु । क्षेत्र की सुख शांति सभी के रोजी-रोटी सभी का परिवार खुशहाल रहे जल अभिषेक के साथ प्रार्थना करने के लिए हर्ष उल्लास के साथ कांवर यात्रा में गूंज रहा बोल बम हर हर महादेव का जयकारा।

