अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण

kamrun nisha.

अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण

फड़ एवं सुविधा व्यवस्थाओं की समीक्षा, बारदानों की गुणवत्ता जांच, कृषि विस्तार अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

कोरिया, नवम्बर 2025/
जिले में आगामी धान खरीदी सीजन की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए आज अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों एवं विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फड़ की साफ-सफाई, चबूतरा निर्माण, धान स्टैकिंग हेतु पर्याप्त स्थान, पेयजल एवं शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ किसानों के बैठने के लिए शेड की व्यवस्था का अवलोकन किया गया।

अपर कलेक्टर श्री वैद्य ने खरीदी केंद्रों में उपलब्ध नए और पुराने बारदानों की गुणवत्ता की जांच की तथा स्पष्ट निर्देश दिए कि पीडीएस, मिलरों से प्राप्त और नए बारदानों को जांच-पड़ताल कर ही स्वीकार किया जाए। इसके साथ ही कटे-फटे एवं अनुपयोगी बारदानों को जिला विपणन अधिकारी एवं खाद्य अधिकारी के माध्यम से वापस करने के निर्देश दिए गए।

वर्तमान में समिति प्रबंधकों एवं कर्मचारियों की चार सूत्रीय मांगों को लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को अस्थायी धान खरीद प्रभारी नियुक्त किया है। उन्हें खरीदी केंद्रों में आवश्यक तैयारियाँ समय पर सुनिश्चित करने को कहा गया है।

इन केंद्रों का किया गया निरीक्षण
आज अपर कलेक्टर द्वारा पटना, गिरजापुर, छिनदिया, तरगवां, धौराटिकरा, जामपारा, सरभोका और झरनापारा धान खरीदी केंद्रों में स्थल निरीक्षण किया गया। प्रत्येक केंद्र पर बारदान उपलब्धता, व्यवस्था संचयन एवं किसानों की सुविधा संबंधी व्यवस्थाओं को प्राथमिकता से सुधारा जाने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.