रासेयो स्वयं सेवकों द्वारा सोषल डिस्टेंस बनाने एवं मास्क पहनने हेतु लोगों को किया जा रहा है


कोरिया 01 जून 2020/ कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट के इस घड़ी में सार्वजनिक स्थानों पर नागरिकों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित करने हेतु जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक इन दिनों बैकुण्ठपुर शहर में कोरोना वारियर्स के रूप में 07 मई से लगातार सेवाएं दे रहे है।
कलेक्टर कोरिया श्री सत्यनारायण राठौर और पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह के दिशा निर्देश एवं जिला संगठक प्रो0 एम0सी0 हिमधर के मार्गदर्शन में शासकीय रामानुज पी0 जी0 काॅलेज के 15 एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय बैकुण्ठपुर के 11 स्वयं सेवक शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थान- बैंक आॅफ बड़ौदा, यूको बैंक, जिला सहकारी बैंक, सेन्ट्रल बैंक, यूनियन बैंक, एस0 बी0 आई0, ग्रामीण बैंक, आई0 डी0 बी0 आई0 बैंक, सब्जी बाजार, साप्ताहिक बाजार, ग्राहक सेवा केन्द्र और कलेक्टर कार्यालय में रासेयो कोरोना वारियर्स के रूप में लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करा रहे है साथ ही बैंक के ग्राहकों को साबुन से हाथ धुला रहे, सेनेटाईज कराकर षाखा में प्रवेष हेतु प्रेरित कर रहे है। प्रारम्भ में स्वय सेवकों के बातों को लोग ध्यान न देते हुए बहस करते थे किन्तु 07 मई से लगातार काम करते हुए शहर में इनकी एक पहचान बन गई है। अब सभी लोग स्वयं सेवको द्वारा बताये अनुसार सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क पहनने और हाथों को सेनेटाईज करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। इन 26 स्वयं सेवकों को उनकी स्वयं की सुरक्षा हेतु शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुण्ठपुर के प्राचार्य सह कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 रंजना नीलिमा कच्छप एवं श्री0 के0जेड0 उस्मानी के द्वारा दस्ताना, मास्क, कैप प्रदान किया गया साथ ही जिला संगठक प्रो0 एम0सी0 हिमधर द्वारा सेनेटाईजर प्रदान कर स्वयं सेवकों को सुरक्षित रहते हुए ड्यूटी करने की सलाह दी। थाना प्रभारी श्री बिमलेष दूबे एवं पुलिस बल का लगातार सहयोग इन स्वयं सेवकों को प्राप्त हो रहा है। प्रतिदिन ड्यूटी पांइन्ट पर दौरा कर जिला खेल अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह, जिला संगठक प्रो0 एम0 सी0 हिमधर, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 आर0एन0 कच्छप यातायात सैनिक श्री महेष मिश्रा के द्वारा इन स्वयं सेवकों का उत्साह वर्धन करते हुए इनके कार्यो का मूल्याकन भी किया जा रहा है।

रासेयो कोरोना वारियर्स के दल में शालिनी सिंह श्याम, देव नारायण सिंह, सुमित कुमार साहू, सुनीता साहू, रजनीश दोहरे, अल्फा बड़ा, शबाना बेगम, विनोद राजवाड़े, आकाश सिंह, देव नारायण, ज्योति राजवाड़े, शिवम कुमार, पुनीता साहू, रितु राजवाड़े,चन्द्रशेखर सिंह, अभय यादव, प्रिया केशरवानी, नीरा राजवाड़े, सावित्री राजवाड़े, सिमरन परवीन, टकेश्वर, उर्मिला राजवाड़े, किरण भगत, राजेश राजवाड़े, शक्ति राजवाड़े, पूजा रजक,, सरिता सिंह, सोनिया राजवाड़े शामिल है। स्वयं सेवकों के द्वारा किये जा रहे है इस नेक कार्यो की प्रशंसा सरगुजा विश्वविद्यालय अम्बिकापुर के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ0 ए0 के0 सिन्हा, प्राचार्य डाॅ0 ए0सी0 गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 श्रीमती प्रीति गुप्ता, डाॅ0 विनय कुुमार शुक्ला सहित कार्यक्रम सहायक मो0 आरीफ ढेबर, सुरेश साहू, वरिष्ठ स्वयं सेवक रोहित साहू, अमरजीत सिंह, दिनेश राजवाड़े, रामेश्वर सोनवानी, सुप्रिया मिश्रा, विमल कुमार, लव कुमार, सुनील शर्मा, खुशबू, परमा, नमिता, प्रीति व रजनी पैकरा, अभिषेक साहू, कन्हैया लाल, काजल शर्मा ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.