कलेक्टर ने दी 9 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति

कोरिया 20 अक्टूबर 2020/ विधायक भरतपुर-सोनहत श्री गुलाब कमरो की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 9 लाख रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से जिले के विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत जनकपुर के तहसील परिसर में सायकल स्टैण्ड निर्माण, ग्राम पंचायत भगवानपुर के ग्राम रेंद, ग्राम पंचायत बरहोरी एवं ग्राम पंचायत कुंवारी के देवगुड़ी के पास में सांस्कृतिक षेड निर्माण तथा ग्राम पंचायत जनकपुर के मुस्लिम कब्रिस्तान के पास शेड निर्माण और ग्राम पंचायत सिंगरौली में सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होंने संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.