सोनहत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंगावाही में जंगली भालू ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इससे 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 3 गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया
कमरुन निशा
छत्तीसगढ़ कोरिया। जिला के सोनहत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंगावाही में जंगली भालू ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इससे 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 3 गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान 1 की मौत हो गई। बता दें कि रविवार की शाम सोनहत क्षेत्र में पंडो बाहुल्य ग्राम अंगावाही में जंगली भालू ने जंगल गए ग्रामीणों पर हमला कर दिया था। हमले में 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। मृतकों में राजकुमारी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम अगवाही, जोरिया भाई उम्र 60 वर्ष निवासी अंगवाही, फूल साय उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम मंगवा, शिव बचन उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम फुसला शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग ने रविवार को जंगली भालू के हमले का रेस्क्यू कार्य चलाया गया। इसमें चार शव बरामद किए गए। वहीं वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू के दौरान एक व्यक्ति की जान बचाई। इस दौरान विधायक गुलाब कमरो, कलेकटर एसएन राठौर, पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह, डीएफओ एवं अखिलेश मिश्रा वन अमला उपस्थित रहे। ग्रामीण इलाके के लोग डरे हुए है भालू के दहशत से