ओला, अंधड़ प्रभावितों को भूपेंद्र यादव ने दी सहायता राशि तत्काल सहायता की सराहनीय पहल


नीरज गुप्ता की रिपोर्ट
चर्चा कालरी,,,,,,,,,,, नगरपालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र में गुरुवार की रात हुई ओलावृष्टि की वजह से भारी नुकसान पहुंचा दर्जनों गरीबों के घरों की छत टूट कर गिर गई छप्पर उखड़ गए जनप्रतिनिधियों के द्वारा पटवारी के माध्यम से क्षति का आकलन कराया गया किंतु शासन द्वारा मुआवजा मिलने में समय लगता और वर्तमान स्थिति में गरीबों को त्वरित सहायता की जरूरत थी

इस पर भूपेंद्र यादव अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी चर्चा ने सराहनीय पहल करते हुए प्रभावितों को अपने सामर्थ्य अनुसार नगद राशि प्रदान की भूपेंद्र यादव की इस पहल का सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 2 महाराणा प्रताप कॉलोनी में निवासरत एक गरीब महिला का घर उजड़ गया जिसे उन्होंने ₹2000 की नगद सहायता राशि दी ओलावृष्टि व तेज आंधी की वजह से वार्ड क्रमांक छह के निवासी ए .के .दास के घर में पेड़ की डकाल टूट कर गिर पड़ी जिससे सीट के छत को काफी नुकसान पहुंचा इन्हें भूपेंद्र यादव ने ₹1000 की सहायता राशि प्रदान की

वही वार्ड क्रमांक छह के निवासी रास बिहारी शर्मा के घर पर भी पेड़ गिर जाने की वजह से घर की दीवार और छत टूट गई जिन्हें भूपेंद्र यादव ने 1500 रुपयों का की सहयोग दीया इसी तरह वार्ड क्रमांक 13 के निवासी अरुण पिता दरोगी के घर की छत तेज आंधी से गिर गई इस पर पीड़ित अरुण को भूपेंद्र यादव ने 15 सो रुपए का सहयोग प्रदान किया शुक्रवार के दिन भर अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने आपदा प्रभावित नागरिकों से संपर्क कर यथासंभव उन्हें सहयोग करते रहे व संतावना देते रहे

इस दौरान उनके साथ विक्रम सिंह एल्डरमैन नगरपालिका शिवपुर चर्चा, रूपेश यादव, धीरू पांडे, संतोष चौहथा, आदि साथ थे अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने कहा कि दुख की इस घड़ी में यथासंभव सहयोग करते रहूंगा ,समाज के सभी प्रबुद्ध जनों से भी अनुरोध है कि वे पीड़ित परिवारों को सहयोग करें
विदित हो कि

भूपेंद्र यादव व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लाल मुनि यादव के द्वारा पूर्व में भी कई गरीब परिवारों को सहायता देने का उत्कृष्ट कार्य किया जा चुका है समाज सेवा के क्षेत्र में भूपेंद्र यादव बढ़-चढ़कर योगदान करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.