कलेक्टर परिसर में साफ सफाई की कमी पक्षियों कि मृतक शरीर पड़ा हुआ जिससे बहुत बुरी तरह शरीर से खुशबू आ रही आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

kamrun nisha

ब्रेकिंग न्यूज़ छत्तीसगढ़ जिला कोरिया के कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने मे पक्षी मरी पड़ी हुई है जिससे बहुत बुरी तरीके से खुशबू आ रही है आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सुनहरे अक्षर में लिखा है स्वच्छता ही सेवा है आपको बता दें कि कलेक्ट्रेट ऑफिस के ऊपर जो ऑफिस खाद्य विभाग की खुली हुई है उसी के सामने गैलरी से अधिकारी कर्मचारी निकल रहे हैं पक्षी की मृतक शरीर से बहुत बुरी तरह के खुशबू आ रही है सांस लेने में परेशानी हो रही है आने जाने वालों को पक्षी के मृतक शरीर के खुशबू से बीमारियां भी हो सकती है यह स्वच्छ अभियान है यह कैसी स्वच्छता अभियान है हर किसी की नजर पड़ती है पर उसे साफ नहीं करवाया गया साफ

स्वच्छता अभियान का धज्जी उड़ाते हुए सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए आता है फिर भी सफाई नहीं की जाती है अपने में ही एक प्रश्न उठता है कलेक्ट्रेट ऑफिसाे का यह हाल है तो दूरदराजओं का क्या हाल होगा ऑफिसाे का स्वच्छता साफ सफाई सब फाइलों में किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.