प्रा.शा. महूआपारा स्कूल की जिला अधिकारी नें की प्रशंसा

कोरिया जिला से कमरून निशा की खास रिपोर्ट

बैकुण्ठपुर। शासकीय प्राथमिक शाला महुआ पारा (खाड़ा) संकुल जनगहना, विकासखंड बैकुंठपुर, जिला कोरिया के डी.एम.सी अजय मिश्रा एवं ए.पी.सी राजकुमार, लेखापाल विजय कुमार सिंह, संकुल समन्वयक सत्य प्रकाश सिंह द्वारा विद्यालय का अवलोकन किया गया, जिसमें बच्चे गतिविधि आधारित कविता पढ़ते हुए शिक्षिका श्वेता सोनी एवं प्रधान पाठक जे.पी. साहू के द्वारा बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग से कतार में खड़े करके अधिकारियों के द्वारा बच्चों से विषय आधारित बातचीत किया गया। शाला का रखरखाव सुसज्जित, पेयजल की व्यवस्था, मध्यान भोजन, प्रिंट रिच वातावरण, टी.एल.एम. देखकर काफी उत्साहित हुए। कोविड-19 के नियमों का पालन करते देख अधिकारी काफी खुश हुए।रसोईया से बातचीत कर कोविड-19 के तहत उन्होंने भी नियमों का पालन करते हुए बच्चों को मध्यान्ह भोजन परोस कर बच्चों को 2 गज की दूरी में बैठाकर खिलाया गया। शनिवार को ही अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत माताओं को प्राथमिक शाला छरछा ग्राम में प्रशिक्षण दिया गया जिसमें प्राथमिक शाला छरछा के शिक्षक राजकुमार सिंह एवं अनीता कुजूर व शैक्षिक समन्वयक अंबिका वर्मन व इंद्रजीत सिंह एवं बच्चों की माताएं उपस्थित रही। माताओं के द्वारा प्रशिक्षण को ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.