एस के गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी के पास समय नहीं बताने के लिए दिनांक 13 /7 /2022 / जो घटना स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र छात्रा बच्चों के साथ घटी गेट बंद कर दिया गया छात्र छात्राओं को अंदर नहीं आने दिया 5 मिनट लेट थे

kamrun nisha

जिला कोरिया बैकुंठपुर छत्तीसगढ़ मे जबसे कांग्रेश की सरकार ने अपने कार्यकॉल संभाले तब से ज्यादा महत्त्व शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग में फोकस किया। छात्र छात्रा को अच्छी शिक्षा मिले अच्छा स्वस्थ स्वास्थ्य मिले

विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर कोरिया जिला में इस समय शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा भी मनमानी अपने चरम सीमा पर है वाे कार्यालय मे दिन के समय बैठते ही नहीं है बैठने का समय जिला शिक्षा अधिकारी का शाम को 6:00 बजे से 11:00 बजे रात तक बैठेंगे वही फाइल में हस्ताक्षर करेंगे जिसमें रकम मिला हो जिस कारण कोई काम समय पर नहीं हो पाता जब इनके चेंबर में जाएं तो फाइल का आडंबर लगा होता है जबसे कोरिया जिले के जिला शिक्षा विभाग जरूरत से ज्यादा अनुकंपा नियुक्ति की गई है क्योंकि उसमें 1, 50 लाख 2लाख उनके लिए जाता है इसमें बड़े बाबू की भूमिका रहती है जो रात के फाइल पोस्ट करते है जिला शिक्षा अधिकारी काे स्वामी आत्मानंद स्कूल मालपारा बैकुंठपुर को नहीं संभाल पा रहे उन्ही का नहीं सुनता है लगभग 4 साल से जिला शिक्षा अधिकारी बैकुंठपुर में अपना बचाओ करते रहते हैं। क्योंकि जो मलाई खाई है इसलिए मुंह बंद रहता है प्राचार्य के लिए
एस ,के, गुप्ता
जिला शिक्षा अधिकारी को कॉल करके जानकारी लेनी चाही गई लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा कॉल नहीं उठाया गया
आपको बता दे की फिर स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी एस के गुप्ता से मिले पर भी जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा दिनांक 13 /7 2022 / की जो घटना स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र छात्रा के साथ घटी घटना गेट बंद कर दिया गया छात्र छात्राओं को अंदर नहीं आने दिया 5 मिनट लेट थे छात्र छात्रा उसी की जानकारी लेनी चाहिए लेकिन एस के गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा बोला गया कि समय नहीं है हमारे पास बताने के लिए इससे प्रतीत होता है कि जिला शिक्षा अधिकारी खुद स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य से डरते हैं और खुद भ्रष्टाचार में लिफ्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.