नाली सफाई कार्य, प्रेमाबाग वार्ड क्र.17 स्थित तालाब में हो रहे सौंदर्यीकरण के कार्यो का निरीक्षण नपा अध्यक्ष नविता शिवहरे वार्ड पार्षद शिल्पा गुप्ता कड़े निर्देश ठेकेदार, इंजीनियर को गुणवत्ता पूर्वक कार्य। करे
कमरुन निशा स्टेट हेड

छत्तीसगढ़ जिला कोरिया बैकुंठपुर नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे एवं वार्ड क्रमांक 17 की पार्षद शिल्पा गुप्ता दोनों अचानक पहुंच गए सौदरीकरण तालाब दिए कड़े निर्देश निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी वार्ड क्र. 12 पीपल पेड़ के समीप दुर्गा मंदिर के पास नाली सफाई कार्य और प्रेमाबाग वार्ड क्र.17 स्थित तालाब में हो रहे सौंदर्रीकरण के कार्यो का निरीक्षण किया गया अध्यक्ष नगर पालिका बैकुंठपुर एवं वार्ड पार्षद शिल्पा गुप्ता के द्वारा बोला गया ठेकेदार, इंजीनियर को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देशत दिऐ।