सहायक – समग्र शिक्षकों के ह्ड़ताल से विद्यालय बंद

सहायक – समग्र शिक्षकों के ह्ड़ताल से विद्यालय बंद
सहायक – समग्र शिक्षक एवं प्रधान पाठक प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा क़ी गणना क़ी मांग को लेकर विगत 6 फरवरी से पूरे प्रदेश मे ब्लाक् स्तरिय आनिश्चित कालीन अंदोलन पर है
शासन द्वारा प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा क़ी गणना नही करने पर पेंशन अत्यन्त कम मिलेगा जो कि राष्ट्र निर्माता शिक्षकों के मौलिक अधिकार का हनन है
शिक्षकों के हड़ताल से विद्यालय बंद है और स्कूली बच्चे वापस घर जा रहे है।

पढ़ाई व मध्यान्ह भोजन पूर्णतः बंद है
शिक्षको के ह्ड़ताल के तीसरे दिवस और भी जोशो खरोश के साथ हल्ला बोल अंदोलन किया गया यह अंदोलन और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब सरकार का पांचवा वर्ष चल रहा हो
यही वह समय है जब सरकार अपने वादे को पूर्ण करे
कार्यक्रम का प्रारम्भ राष्ट्रगान के साथ किया गया वहीं मंच का संचालन विस्वास भगत्त के द्वारा किया गया
संरक्षक राजेंद्र सिंह,शंकर सुमन एवं नय्यर अंसारी ने कहा कि इस अंतिम लड़ाई मे हमे यज्ञ रूपी ह्ड़ताल मे अपने संघर्ष क़ी आहुति देनी है
इतिहास उन्ही को याद् रखता है साथियों जो अपने हक व अधिकार के लिए जागरूक रहता है इसलिए हमें अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा के साथ प्रयास करना है
महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामवती राय रमा ने कहा कि साथियों हड़ताल क़ी रनभूमि सज चुकी है हम महिला शिक्षक घर का काम करके बच्चों को संभालने के बाद भी इस हड़ताल मे पूरे ऊर्जा व उत्साह के साथ शामिल है तो हमे आशा ही नही बल्कि पूर्ण विस्वास है कि इस बार हमारी मांगें पूर्ण होंगी क्योकि जब नारी शक्ति किसी कार्य को करने का बीड़ा उठा लेती है तो उस कार्य को पूर्ण होने से कोई नही रोक सकता
क्योकि छत्तीसगढ़ क़ी नारी फूल नही चिंगारी है और अपने हक व अधिकार को लेना जानती है इस बार हमारी यह लड़ाई आर पार क़ी है ।
इस आंदोलन मे जिला अध्यक्ष विस्वास भगत, संरक्षक राजेंद्र सिंह एवं शंकर सुमन मिश्रा,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रमावती राय,महिला जिला अध्यक्ष शकुंतला चकरवर्ती ,सचिव वीणा सिंह,महिला कोषाध्यक्ष कल्पना दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश शर्मा,कोषाध्यक्ष रामदेव,महासचिव न्ययर अंसारी, विश्वकर्मा ,कुंजलता सिंह,अनिता सिंह,संतोषी ठाकुर,
देव प्रसाद सिंह,चंद्र देव सिंह,संजय कुशवाहा,विजेंद्र कुमार,सुदामा प्रसाद,उमेश कुमार कुशवाहा,रामप्रसाद महत,देव सिंह,जितेंद्र कुमार,सुदर्शन पैकरा,देवश्रण रवि,मीरा भगत,कुंजलता सिंह,रामनारायण पुहिप, एस जायसवाल,सुशील कुमार,धर्मेश्वर सिंह,

