होली पर्व के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से होली खेली जा रही शैलेश शिवहरे के नेतृत्व में एवं समस्त पार्टी के कार्यकर्ता क्षेत्र की जनता, रंगों से लिपटे हुए गुलाल मे जिला पुलिस प्रशासन द्वारा की जा निगरानी कुमार चौक बैकुंठपुर। होली हार्दिक शुभकामनाएं

पुलिस प्रशासन एवं एसडीएम मैडम सुरक्षा के लिहाज से बैठे हुए,
ट्राफिक पुलिस जवान एवं जिला कोतवाली के पुलिस जवान कुमार चौक बैकुंठपुर में तैनात हैं अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ आज होली पर्व के अवसर पर निभा रहे हैं एवं हमेशा ही सुरक्षा के लिहाजा से ड्यूटी पर तैनात रहते हैं

जिला कोरिया बैकुंठपुर मुख्यालय में रहने वाले पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे एवं समस्त होली खेलने वालों के द्वारा बताया गया कि कलेक्ट्रेट में शांति समिति की बैठक रखी गई थी।

बुरा न मानो होली है रंगों की होली है खुशी में झूम रहे

जिसमें हम सभी उपस्थित थे जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन के तहत आज होली खेली जा रही है शिवहरे के द्वारा बताया गया कि समस्त क्षेत्र की जनता और सभी पार्टी के आज कुमार चौक बैकुंठपुर में हम एक दूसरे को रंग अभी

शैलेश शिवहरे रजनीश गुप्ता अनुराग दुबे राधेश्याम गुप्ता जय महाराज अजय सिंह अरविंद सिंह एवं समस्त जनों के द्वारा की जा रही नागिन डांस होली पर्व पर बुरा न मानो होली है भाई मुझको भी रंग ले रंग में याद रहेगी होली रे

लगाए एक दूसरे से गले मिले एक दूसरे को रंग लगाए एवं होली उमंग के त्योहार में आज हम सभी जश्न मना रहे हैं और भाईचारे की एक मिसाल पेश कर रहे हैं शांति पूर्वक किसी भी भाई बहन को परेशानी नहीं होगी होली खेलने वालों के द्वारा शांतिपर्वक सभी होली खेलेंगे और एक दूसरे को प्यार मान सम्मान देंगे

कुमार चौक बैकुंठपुर में कुछ लोगों के द्वारा रंग भरकर रंगों में डुबोया भी जा रहा यह खुशी का त्यौहार है एक दूसरे को रंग से नहलाया भी जा रहा रोमिंग बनाकर एकता का मिसाल है हमारे बैकुंठपुर जिला कोरिया का आज सब कुछ भूल कर एक दूसरे को गले लगाना एक दूसरे से माफी मांगना इस त्यौहार में दुश्मनी को भूल कर सभी एक दूसरे के गले मिलते हैं।

यह होली कमाल की रंग की कमी नहीं पूरे रंग इसी होली में हंसी खुशी टेकर भर रंग खेली जा रही है

आपको बता दें कि नगर पालिका बैकुंठपुर के जस्ट सामने कुछ होली खेलने वाले सदस्यों के द्वारा भी टैंकर खड़ा करवा कर उसमें रंग मिलाकर होली खेली जा रही है यहां भी शांतिपर्वक होली खेली जा रही है

कलेक्टर कोरिया के कड़े निर्देश ,उन्होंने होली पर्व के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम विजिट करें। आवश्यकता पड़ने पर बॉन्ड ओवर की कार्यवाही भी की जा सकती है।

सभी कोई सुरक्षा के लिए जैसे तैनात है अपनी-अपनी ड्यूटी पर

अग्निशमन की सेवा तैयार रखी जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुरक्षा नियमों का पालन करने मुनादी कराई जाए। कलेक्टर ने सामाजिक सद्भाव को हर हाल में बनाए रखने का आग्रह किया। ट्रैफिक व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग करने एवं सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों की सूचना शीघ्र जिला एवं पुलिस प्रशासन को देने की अपील की है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता होली में शांतिपर्वक बैठे हुए एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए आज इनसे ज्यादा कोई सीधा साधा इंसान नहीं है रंग फेकू में गुलाल की रंग दूं तेरे गाल कृष्ण बिहारी जयसवाल अरशद खान विशाल

वे कड़े निर्देश बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल ने कहा कि अमन, शांति, भाईचारा और आपसी सद्भाव जिले की परम्परा है। इसे बनाए रखना हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि आगामी पर्वों के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग भी की जाएगी। कानून का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही होगी। एसपी श्री बंसल ने आगामी पर्वों के दिन सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने की अपील की जिससे किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि ओवरस्पीडिंग, रैश ड्राइविंग, और नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

रंग बेचने वालों की दिन हुआ बल्ले बल्ले रंग बेचते हुए नागिन डांस देखकर इंजॉय करते हुए


बैठक में उपस्थित समाज के सभी वर्गों के प्रमुखों तथा जनप्रतिनिधियों ने होली पर्व के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया।

अरविंद सिंह उर्फ डब्बू ने की अपील शांतिपूर्वक होली पर्व त्यौहार मनाया जाए एक अच्छी संदेश जाए

वाहन चालकों के लिए विशेष सूचना –
होली त्यौहार के अवसर पर किसी भी प्रकार के नशा सेवन कर वाहन न चलायें।

रंग का भंग जमा हो जाए प्यार मोहब्बत बढ़ जाए नफरत सभी के दिलों से हट जाए सभी लोकप्रिय वरिष्ठ जन होली में डांस करते हुए कुमार चौक बैकुंठपुर यह शैलेश शिवहरे की टीम है नाचती बहुत है और नाचाती भी बहुत है खुशियों से भरा रंगों से भरा इस पावन त्यौहार की सभी क्षेत्रवासियों को गढ़ा गढ शैलेश शिवहर एवं समस्त जनों के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई

खबर आईना न्यूज़ के तरफ से समस्त क्षेत्रवासियों को होली पर्व की गाड़ा गाड़ा बधाई एवं शुभकामनाएं

मोटर सायकल में तीन सवारी बैठकर न चलें। प्रेशर हार्न का उपयोग न करें। मुखौटा या नकाब पहनकर वाहन न चलायें। तेज गति से वाहन न चलायें। खतरनाक ढंग से वाहन न चलायें। नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published.