बेजुबानो की तकलीफ को देखते हुए ज्ञानेंद्र शुक्ला जानी भाई के द्वारा 10 नाद की व्यवस्था छोटे भाई विपिन मिश्रा भाई के द्वारा 10 नाद एवं अनूप अग्रवाल भाई के द्वारा 5 नाद, प्रसंग जयसवाल गप्पू भाई के द्वारा 5 नाद आयुष नामदेव भाई के द्वारा 5 नाद एवं मेरे द्वारा 15 नाद की व्यवस्था की गई है टोटल गौ रक्षा वाहिनी को पानी के 50 नाद की व्यवस्था करवाई गई है जिसकी लागत ₹20 हजार रुपए है मैं आप सभी भाइयों का हृदय से धन्यवाद करता गौ रक्षक अनुराग दुबे।

जिला कोरिया बैकुंठपुर मुख्यालय में रहने वाले गौ रक्षक अनुराग दुबे उर्फ अन्नू भैया के द्वारा बताया गया कि भीषण गर्मी को देखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बैकुंठपुर क्षेत्र में घूम रहे बेजुबान गौवंश के लिए पानी पीने के लिए पानी के 50 नग नाद की व्यवस्था करवाई गई है क्योंकि आम इंसान तो कहीं भी रुक करके पानी पी सकता है पर यह बेसहारा बेजुबान को इन गर्मियों के दिन में बहुत ही ज्यादा पानी पीने की दिक्कत होती है क्योंकि आसपास के सभी नाले तालाब सूख जाते हैं बेजुबानो इसी तकलीफ को देखते हुए ज्ञानेंद्र शुक्ला जानी भाई के द्वारा 10 नाद की व्यवस्था छोटे भाई विपिन मिश्रा भाई के द्वारा 10 नाद एवं अनूप अग्रवाल भाई के द्वारा 5 नाद, प्रसंग जयसवाल गप्पू भाई के द्वारा 5 नाद आयुष नामदेव भाई के द्वारा 5 नाद एवं मेरे द्वारा 15 नाद की व्यवस्था की गई है टोटल गौ रक्षा वाहिनी को पानी के 50 नाद की व्यवस्था करवाई गई है जिसकी लागत ₹20 हजार रुपए है मैं आप सभी भाइयों का हृदय से धन्यवाद करता हूं कि आपने यहां घूम रहे बेजुबान गौ वशे का दर्द समझा और उनके लिए पानी पीने के लिए नाद की व्यवस्था के लिए आगे आए यह पानी के नाद जिस किसी को भी चाहिए उसे निशुल्क दिया जाएगा पर आपसे हाथ जोड़कर निवेदन भी है कि इस पानी के नाद में पानी हमेशा भरते रहे क्योंकि बहुत से लोग नाद तो ले जाते हैं पर इसमें पानी डालने तक की जरूरत नहीं समझते हैं और नाद पड़े पड़े बर्बाद हो जाता है ऐसा ना हो क्योंकि बहुत मेहनत से यह पानी के नाद की व्यवस्था करवाई जाती है आप जिन लोगों को भी यह पानी की नाद चाहिए आप हम लोगों से संपर्क कर करके यह नाद निशुल्क ले सकते हैं नीचे कुछ नंबर दिया गया है इसमें आप कॉल करके या हमसे संपर्क करके यह नाद ले जा सकते हैं 9977667123 8770718237 8602410004

Leave a Reply

Your email address will not be published.