बैकुण्ठपुर विधानसभा निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्र एवं सेक्टर अधिकारी नियुक्त समय-सीमा अनुसार निर्वाचन दायित्वों का करेंगे सम्पादन

kamrun nisha


कोरिया / विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन आवागमन के रूट तथा दलों पर प्रभावी नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण और चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने हेतु विधानसभा निर्वाचन के लिए सेक्टर क्रमांक 01 में आंशिक संशोधन करते हुए नए सिरे से मतदान केन्द्रों हेतु सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 बैकुण्ठपुर के सेक्टर छरछा कालरी के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला शिवपुर, कन्या छरछाकालरी, छरछाकालरी साउथ विंग कक्ष क्रमांक-01, छरछाकालरी वेस्ट विंग कक्ष क्रमांक-02, माध्यमिक शाला छरछाकालरी दक्षिणी कक्ष क्रमांक-02, छरछाकालरी साउथ विंग कक्ष क्रमांक-01, छरछाकालरी उत्तरी कक्ष क्रमांक-01, छरछाकालरी पश्चिमी कक्ष क्रमांक-01, आ.जा.क. हाईस्कूल छरछाकालरी कक्ष क्रमांक-02, हाईस्कूल छरछाकालरी, नवीन प्राथमिक शाला छरछाकालरी साउथ विंग कक्ष क्रमांक-01, छरछाकालरी साउथ विंग कक्ष क्रमांक-02, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरचा कक्ष क्रमांक-01, चरचा, शा.कन्या उ.मा.वि.चरचा कक्ष क्रमांक 09 के लिए उप अभियंता श्री बी.एल नामदेव को सेक्टर ऑफिसर बनाया गया है।
इसी तरह नगर सेक्टर के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला जगतपुर, उमझर, तिलवनडांड, विषुनपुर, जूनापारा, फूलपुर, नगर, रटगा, दुर्गापुर, डोंगरीपारा, सरड़ी, जूनापारा (सरड़ी), आमगांव, मानापारा (आमगांव) एवं माध्यमिक शाला नगर, बांधपारा (सरड़ी) के लिए शा.उ.मा.विद्यालय, नगर के प्राचार्य श्री एस.एम तिर्की तथा खरवत स्थित मतदान केन्द्र माध्यमिक शाला कन्या खरवत, ओड़गी, प्राथमिक शाला खरवत, तलवापारा, ओड़गी, सागरपुर, चेरवापारा, छरछा एवं रकया के लिए सहायक विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी, बैकुण्ठपुर के श्री देवेन्द्र जायसवाल, महोरा सेक्टर के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला उरूमदुगा, कोटकताल, हथवर, डबरीपारा, महोरा, डकईपारा मानपुर, जमगहना तथा माध्यमिक शाला महोरा, के लिए विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी श्री अरूण कुमार वर्मा, भाड़ी सेक्टर के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला खोडरी, खाड़ा, भाड़ी, जनकपुर, प्रा.शा. आनी, पटेलपारा (आनी), माध्यमिक शाला कोसमपारा (आनी) एवं सेंट्रल स्कूल रामपुर के लिए शा.रा.प्र.सिंह देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री एम.सी. हिमधर, को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बैकुण्ठपुर सेक्टर के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला कन्या जनपद बैकुण्ठपुर (स्कूलपारा शंकर मंदिर के पास), पुलिस लाईन, बाजार पारा वार्ड न.10 बैकुण्ठपुर (गायत्री मंदिर के पास), चेर, धौराटिकरा, जामपारा, आ.उ.मा.शा. कन्या बैकुण्ठपुर नार्थ विंग, कन्या बैकुण्ठपुर साउथ विंग, कन्या बैकुण्ठपुर, रा.आ.उ.मा. विद्यालय बैकुण्ठपुर, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल महलपारा बैकुण्ठपुर, आंगनबाड़ी केन्द्र प्रेमाबाग वार्ड क्रमांक 15, आंगनबाड़ी केन्द्र स्कूलपारा (प्रा.शा.कन्या जनपद स्कूल के पास), मा.शा. आ.जा.क. महल पारा बैकुण्ठपुर, के लिए खेल अधिकारी मुन्नाराम भगत, कटकोना सेक्टर के मतदान केंद्र प्राथमिक शाला मुरमा, फरिकापानी (मुरमा), पुटा, अंगा, कटकोना ईस्टविंग, कटकोना वेस्ट विंग, बरदिया, पिपरडांड माध्यमिक शाला चम्पाझर तथा कटकोना के लिए शा.रा.प्र.सिंह देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री जे.आ.कंवर, सेक्टर बुडार के मतदान केंद्र प्राथमिक शाला कसरा, गौवटियापारा, बुडार, कन्या बुडार, अहनियापारा, रामपुर, प्राथमिक शाला बालक तरगवां माध्यमिक शाला कसरा, अमहर, पंचायत भवन बुडार तथा हायर सेकेंडरी बुडार के लिए वेटनरी हॉस्पिटल वरपारा बैकुंठपुर, वेटनरी असिस्टेंट सर्जन, डॉ. शुभम वर्मा, पटना सेक्टर के मतदान केंद्र प्राथमिक शाला कोचिला, छिंदिया, करही पारा, पसला, बालक पटना ईस्टविंग, नवापारा, कन्या पटना, करजी, चिरगुडा उन्नयन माध्यमिक शाला, तथा पंचायत भवन पटना के  लिए उप अभियंता जल संसाधन विभाग, बैकुंठपुर श्री एस.के.ओझा, सरभोका सेक्टर के मतदान केंद्र प्राथमिक शाला सरभोका, गोल्हासरई, बासनपारा, जयपुर, रघुवीरपुर तथा माध्यमिक शाला कुडेली, के लिए शा.रा.प्र.सिंह देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुंठपुर, सहायक प्राध्यापक श्री विनय शुक्ला, सोरगा सेक्टर के मतदान केंद्र प्राथमिक शाला टेमरी, जुनापारा, गिरजापुर, खालपरा, कन्या सोरगा, नांदभान करहियाखांड, सांवारांवा उचत्तर माध्यमिक विद्यालय सोरगा, पूर्व माध्यमिक शाला खोंड, कटोरा, हाई स्कूल टेंगनी, ग्राम पंचायत बिलारो तथा पंचायत भवन सोरगा के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी बैकुंठपुर, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, रनई सेक्टर के मतदान केंद्र प्राथमिक शाला आंजोखुर्द, आंजोकला, पिपरा, जमडी, रनई, डुमरिया, अंवरापारा, माध्यमिक शाला तेंदुआ, उचत्तर माध्यमिक विद्यालय रनई, पंचायत भवन डुमरिया एवं शिक्षा गारंटी शाला गौरबुड़ापारा के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी बैकुंठपुर, डॉ. राकेश कुमार बंजरीडांड सेक्टर के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला बंजारीडांड, मौहारीपारा (बंजारीडांड), गढतर, गोविन्दपुर, सांेस, पंचायत भवन पटमा एवं हाई स्कूल गणेषपुर के लिए उप अभियंता गृह निर्माण मण्डल के श्री गंगाराम पैकरा, चिरमी सेक्टर के मतदान केन्द्रों माध्यमिक शाला खन्धौरा, इन्द्रपुर, प्राथमिक शाला कांषीडांड, चिरमी कक्ष क्रमांक-01, चिरमी कक्ष क्रमांक-02, सांवला एवं छोटेसाल्ही के लिए उपअभियंता ग्रामीण सड़क विकास विभाग के श्री चौधरी अमित सिंह, पोड़ी सेक्टर के मतदान केन्द्रों प्राथमिक शाला कन्हारबहरा, जिलीबांध, जिल्दा, बांधपारा (जिल्दा), पोड़ी, माध्यमिक शाला तामडांड, कन्या पोड़ी के लिए सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के श्री ओंकार सिंह, बडेसाल्ही सेक्टर के मतदान केन्द्रों प्रा.शा. बडेसाल्ही, प्राथमिक शाला रंजीतापारा (बडेसाल्ही), बचरा, टेडमा, गेजी, तोलगा, बैमा, कन्या बैमा, लोटाबहरा, सागरपुर तथा माध्यमिक शाला तोलगा, के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री रमेष कुमार साहू, सकरिया सेक्टर के मतदान केंद्रों प्राथमिक शाला भरदा, बारी,. छुरी, मगुम, साहूपारा (सकरिया), सकरिया एवं अमका के लिए सहायक अभियंता कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी उपसंभाग बैकुण्ठपुर के श्री एम.के.सिन्हा, बडेकलुआ सेक्टर के मतदान केन्द्रों प्राथमिक शाला बडेकलुआ, छापरपारा, गनपतपुर एवं आंगन बाड़ी मतदान केन्द्र कांषाबहरा के लिए वेटनरी हास्पिटल के वेटनरी असिस्टेंट सर्जन डॉ सौरभ बनर्जी को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.