मुस्कराते हुए जतमिन बाई ने कहा-बोट दे हंव, मोरो फ़ोटो खींच न दाऊ

kamrun nisha.

विधानसभा निर्वाचन 2023

मुस्कराते हुए जतमिन बाई ने कहा-बोट दे हंव, मोरो फ़ोटो खींच न दाऊ

कोरिया 17 नवम्बर 2023।ओड़गी मतदान केंद्र में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह मतदान करके बाहर निकल रहे थे, तभी वोट देकर मतदान केंद्र परिसर में
खड़ी ओड़गी निवासी श्रीमती जतमिन बाई ने फोटोग्राफर से कहा ‘बोट दे हंव, मोरो फ़ोटो खींच न दाऊ’ ! बुजुर्गों महिला की बात को सुनकर वहां खड़े लोग हंसने लगे।

लेकिन जतमिन बाई के चेहरे में जो खुशी व आत्मविश्वास दिख रहा था, वह प्रत्येक मतदाताओं के लिए प्रेरणा करने वाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.