धान खरीदी समितिओ में नहीं हो रहा धान का उठाओ छ,ग शासन का निर्देश 72 घंटे के अंदर धान का उठाओ लेकिन जमीनी स्तर पर वादे खोखला दिखाई दी जिला प्रशासन के द्वारा कोई आदेश नहीं धान उठाओ का,समिति प्रबंधक परेशान

जिला कोरिया में धान खरीदी समितिओ में नहीं हो रहा धान का उठाओ छत्तीसगढ़ शासन का निर्देश 72 घंटे के अंदर धान का उठाओ लेकिन जमीनी स्तर पर वादे खोखला दिखाई दे रही है जिला कोरिया क्षेत्र के अंतर्गत इन दोनों धान खरीदी केंद्र सुर्खियां बटोर रही धान खरीदी केदो में धान खरीदी तो हो रही है लेकिन धान का उठाओ कोरिया जिला में अभी तक नहीं हुआ कहां जाता है कि छत्तीसगढ़ शासन का दिशा निर्देशन है की 72 घंटे के अंदर धान का उठाव हो जाना चाहिए लेकिन जमीनी स्तर पर किसी भी समिति का धान का उठाओ नहीं किया गया धान की खरीदी ओवर हो चुकी लेकिन उठाओ अभी तक नहीं समिति प्रबंधकों का कहना है कि खरीदी तो की जा रही है लेकिन उठाओ नहीं हो रहा जिला प्रशासन धान उठाओ पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दे रही और धान उठाओ नहीं करवाया जा रहा है जिससे समिति प्रबंधक लोग भारी परेशान हाल में है कोरिया जिला धान खरीदी समिति सुर्खियों में