पौनी पसारी बाजार में नपा कर्मचारी सब्जी की दुकान लगवा रहे हैं लेकिन कुछ महिलाओं के द्वारा अनाप-शनाप बोला जा रहा है नपा कर्मचारीकरें क्या करें उनकी झूठी शिकायत हो जाती है

जिला कोरिया बैकुंठपुर मुख्यालय के अंतर्गत हम बात कर रहे हैं पौनी पसारी बाजार में नगर पालिका कर्मचारी सब्जी की दुकान लगवा रहे हैं लेकिन कुछ महिलाओं के द्वारा अनाप-शनाप बोला जा रहा है नगर पालिका बैकुंठपुर के कर्मचारी बड़े ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी करते हैं लेकिन कुछ महिलाएं रोड में दुकान लगती हैं सब्जी का किसी की बातें नहीं सुनती इसमें नगर पालिका कर्मचारियों की कोई गलती नहीं है अपने तरफ से सही व्यवस्था बनाने की भरपूर कोशिश करते हैं नगर पालिका के कर्मचारी लेकिन क्षेत्र की जनता बड़े-बड़े प्रतिनिधियों का हवाला देते हुए कर्मचारियों को हड़कते हैं भारतीय जनता पार्टी के नेता शैलेश शिवहरे के द्वारा सब्जी वालों को समझाया भी गया लेकिन समझने को तैयार नहीं एक दो सब्जी वाले मौहाल को खराब कर देते हैं बाकी पौनी पसारी में सब्जी की दुकान । लगाऐ हुए हैं। बार-बार शैलेश शिवहरे जी के द्वारा समझाया गया पूरे सब्जी वाले को आप। सब मिलकर अच्छा व्यवस्था बनाओ रोड में सब्जी दुकान मत लगाओ कोई नहीं बोलेगा आप लोगो को

