पटना समिति में ताला बंदी कर 18 अगस्त को विरोध प्रदर्शन किया गया जनपद सदस्य बिहारी लाल राजवाड़े जी के द्वारा

कमरुन निशा

मुख्यालय जिला कोरिया पटना 18 अगस्त 2020) आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पटना में 20 दिनों से यूरिया नहीं है किसान परेशान परेशान हैं, इस मौके का लाभ उठाते हुए नीजी दुकानों में लूट मची हुई है 350 रूपए में मिलने वाले यूरिया की बोरी 550 रूपए में किसानों को खरीदना पड रहा है, ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंक शाखा प्रबंधक बैकुन्ठपुर ने आरओडीडी जारी नहीं किया जिस वजह से पटना समिति में 45 टन यूरिया नहीं पहुंचा, किसानों को हो रही परेषानी को देखते हुए मैं शासन प्रशासन से यूरिया उपलब्ध कराने की मांग किया इसके बाद भी समिति में युरिया नहीं पहुंचा यह बात कहते हुए

जनपद सदस्य व सभापती संचार संकर्म समिति जनपद पंचायत बैकुन्ठपुर बिहारी लाल राजवाड़े ने कहा कि  पिछले 20 दिनों से युरिया के लिए आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पटना का चक्कर काट काट कर परेशान किसानों की समस्या को देखते हुए शिघ्र युरिया उपलब्ध कराने की मांग के बाद भी युरिया उपलब्ध न होने की वजह से मंगलवार 18 अगस्त को पटना समिति के मेन गेट में ताला बंदी कर समर्थकों व किसानों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जनपद सदस्य बिहारी लाल राजवाड़े ने यह भी बताया कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पटना द्वारा 5 अगस्त को 251427.15 लाख का प्रस्ताव बनाकर 6 अगस्त को 45 टन यूरिया उपलब्ध कराने आरओडीडी जारी करने के लिए शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बैकुन्ठपुर को कार्यालयीन पत्र प्रेषित किया परन्तु आज तक पटना समिति में यूरिया भंडारण नहीं हो पाया है, जिसके कारण बहुत से किसानों को नीजी दुकानदारों के पास जाना पड़ रहा है जहां उन्हें 350 रूपए बोरी मिलने वाला युरिया खाद 550 रूपए मनमाने दर में मिल रहा है और किसानों को मजबुरन खरीदना पड़ रहा है।

मैंने कई बार संबंधित अधिकारियों से इस मामले पर बात किया पर जिम्मेदार किसी भी अधिकारी ने संग्यान में लेना उचित नहीं समझा इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है, जहाँ एक ओर प्रदेश की सरकार किसानों को लेकर संवेदनशील है वहीं दूसरी ओर अधिकारी सरकार एवं किसानों की मनसूबों पर पानी फेरने आमादा हैं, आज पर्यन्त तक तक जिम्मेदार अधिकारी एवं समिति के द्वारा किसानों को यूरिया उपलब्ध नहीं कराया गया, इसलिए बाध्य होकर सहकारी समिति के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर किसानों के हित में विरोध प्रदर्शन किया गया है । जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी समिति और शासन प्रशासन की होगी। शासन प्रशासन के आंख में किसानों की परेशानी मजबूरी दिख नहीं रही l बिहारी लाल राजवाड़े जी एवं उनके समर्थक भारी संख्या में मौजूद रहे धरना प्रदर्शन में शासन प्रशासन के आंख में दिखाई नहीं दे रहा कान में सुनाई नहीं दे रहा किसानों को ऐसा दिन देखना पड़ रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published.