मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ कि सी सी सडक ठेकेदार कि मनमानी से चढी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है?

अधिकारीओ की सह पर ठेकेदार के द्रारा घटिया और गुणवत्ता विहीन सी सी सडक का निर्माण कार्य किया है*

*ग्राम पंचायत कौडीमार मे नवनिर्मित सी सी सडक को बने दो तीन माह भी नहीं हुए सी सी सडक जगह जगह दरारें आ गई है

खडगवा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतकौडीमार मे सुगम और सुविधा के लिए मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के तहत दो सी सी सडक सह नाली निर्माण कार्य लागत लगभग 25लाख 25 लाख रूपये की लागत से सी सी सडक का निर्माण कार्य कराया गया है इस सीसी सडक के निर्माण कार्य मे जो समाग्री का इसतेमाल किया गया है वो पूर्ण रूप से घटिया है और इस सी सी सडक मे ओवर साइज 30 एम एम कि गिट्टी का उपयोग किया गया है और गुणवत्ता युक्त सीमेंट का उपयोग नहीं किये जाने के कारण है यह लाखों रुपए की लागत की सडक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई

इस सी सी सडक के निर्माण कार्य के प्रारंभ में ही सथानीय संरपच एवं ग्रामीणों ने गुणवत्ता को लेकर कई बार शिकायतें भी कि सी सी सडक का निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है मगर ठेकेदार की ऊची पहुंच और अधिकारियों की साठगांठ के कारण शिकायत जाच मे कुछ भी नहीं हुआ और गुणवत्ता विहीन सी सी सडक का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया गया
जबकि सी सी सडक के निर्माण के समय ही जगह जगह सी सी सडक मे दरारें भी आ रही थी जिसे छुपाने के लिए ठेकेदार के द्रारा उस ऊपर से सीमेंट का पेच लगया जा रहा था सी सी सडक के निर्माण कार्य में पहले सडक पर मुरूम और गिट्टी बिछाकर पानी डालकर रोड रोलर चलकर डब्ल्यू बी एम करना होता है जो इस ठेकेदार के द्रारा नही किया गया है और सिर्फ 12 एम एम कि गिट्टी नाम मात्र के लिए बिछाकर सी सी सडक की ढलाई कर दी गई।जिसकी नीचे की सतह भी समतल नहीं थी और ना ही इस सी सी सडक की नीचली सतह पर पानी का तराई भी नहीं किया गया था और सडक की नीचली सतह ऊंची नीची होने के कारण सी सी सडक मे जगह जगह पर दादरे भी आ रही है इस सी सी सडक के निर्माण कार्य में जो प्लास्टिक का उपयोग किया गया था वो भी गुणवत्ता विहीन है।

यह सी सी सडक पहली ही बरसात के दो माह में ही जगह जगह दरारें आ रही है जिसे छूपाने के लिए ठेकेदार के द्रारा इस सी सी सडक पर रेत को भर रहा है

जबकि सथानीय ग्रामीणों ने लिखित शिकायत मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को और प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना छत्तीसगढ़ कोरिया कलेक्टर को इस गुणवत्ता विहीन सी सी सडक निर्माण कार्य कि जाच सथानीय ग्रामीणों एवं शिकायत कर्ता के समक्ष कराने की शिकायत की गई थी मगर जाच किसी के समक्ष नहीं कि गई है।जिससे ग्रामीणों मे सी सी सडक के निर्माण कि गुणवत्ता की जाच ग्रामीणों और शिकायत कर्ता के समक्ष कराने कि मांग की है जिससे इस सी सी सडक के निर्माण कार्य को कराने वाले ठेकेदार एवं अधिकारियों के द्रारा कितनी गुणवत्ता युक्त सी सी सडक का निर्माण कार्य कराया गया है उसकी जानकारी लग सके

Leave a Reply

Your email address will not be published.