सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) एवं विधायक गुलाब कमरो ने आज 4 धान उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ कर 16 लाख 55 हजार के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

कमरून निशा


जिला कोरिया भरतपुर – सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत चैनपुर/घुटरा/केल्हारी एवं नवीन धान खरीदी केन्द्र डोंडकी में किसानों का माल्यार्पण कर शुभारंभ किया साथ ही विधायक ने ग्राम पंचायत केल्हारी में 12 लाख 5 हजार की लागत से बनने वाले 20 नग हाट बाजार हेतु चबूतरा निर्माण एवं मुस्लिम कब्रिस्तान के पास शेड निर्माण,ग्राम पंचायत केलुआ के ग्राम श्रीरामपुर में 1 लाख 50 हजार की लागत से शेड निर्माण का भूमि पूजन किया वहीं विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत केल्हारी में 10 किसानोंएवं ग्राम पंचायत डोंडकी में 45 किसानों को मसूर व चना बीज का वितरण किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेन्द्रगढ़ नयनतारा सिंह तोमर, जनपद अध्यक्ष डाॅ0 विनय शंकर सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए0के0 निगम, तहसीलदार मनेन्द्रगढ उत्तम रजक, तहसीलदार केल्हारी राममिलन शर्मा, मनेन्द्रगढ़ न0पा0 उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, नायब तहसीलदार विपल्व श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि शैलजा सिंह, जिला महामंत्री रामनरेश पटेल, जनपद सदस्य रोशन सिंह, मकसूद आलम, सुभागनी राय, लक्ष्मी सिंह, सरपंच लल्लू पाव, अमोल सिंह, उजित नारायण सिंह, बाबूराम, अमर सिंह, अज्जू रवि, महिला कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष सुचित्रा दास, महामंत्री शमीना खातून, आनंद राय, उपेन्द्र द्विवेदी, मजहर अली, इमरान शेख, पिन्टू भास्कर सहित ग्रामीण जनप्रतिधि व कृषक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.