जिले में उभयलिंगी व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम पर एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन
kamrun nisha
कोरिया जिले में गत 01 मार्च को समाज कल्याण विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उभयलिंगी व्यक्ति, अधिकारों का संरक्षणद्ध अधिनियमए 2019 एवं उभयलिंगी व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) नियम 2020 पर एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ शासन के तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड की सदस्य विद्या राजपूत, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की सलाहकार पूर्व रविना बरिहा, तृतीय लिंग कल्याण कमेटी, कोरबा के सदस्य शंकर यादव एवं मितवा समिति रायपुर के कोर मेम्बर देवनाथ सहित जिले के ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग शामिल हुए।
कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने कार्यशाला में शामिल होकर उपस्थित ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। रोजगार मूलक कार्यों से जोड़ने के विषय पर कलेक्टर श्री राठौर ने सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत से एनआरएलएम के अंतर्गत स्व-सहायता समूह के रूप में गठन कर उन्हें आजीविका से जोड़ने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कार्यशाला में उपस्थित विभागों को प्रचार.प्रसार के कार्यों में शामिल करने कहा। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री श्याम सुंदर रैदास को शिविर के माध्यम से अधिनियम की जानकारीए तथा आवश्यक प्रमाण.पत्र के वितरण व आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
एक दिवसीय कार्यशाला में उभयलिंगी व्यक्तियों के अधिकारों के संरक्षण एवं उन्हें विकास के समुचित अवसर प्रदाय करने हेतु लागू अधिनियम की