पुलिस ने दुर्ग जिले की सीमाओं को किया सील बेवजह घूमने वालों पर की जा रही है सख्ती

भिलाई I दुर्ग जिले की सीमाओं को पुलिस ने सील कर दिया है. बेवजह घूमने वालों पर सख्ती भी की जा रही है. उन्हें तय धाराओं के जेल भी भेजा सकता है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस तरह की कवायद की जा रही है. दूसरे जिलों से आने जाने वालों पर रोक लगा दी गई है. अनावश्यक रूप से आने जाने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सड़क पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
करोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे जिले में धारा 144 लागू किया गया है. इसके अलावा शहरी इलाकों को लॉक डाउन कर दिया गया है. ऐसे में जो भी अनावश्यक शहर में प्रवेश करेगा या घूमते हुए पाया जाएगा, उस पर पुलिस सख्ती करेगी.
दुर्ग जिले के अनुभाग पाटन क्षेत्र की अन्य जिलों से लगने वाली निम्न सीमाएं सील की गई हैं. इसमें पाटन थाना क्षेत्र के तरीघाट नाका बंदी, ठकुराइन टोला नाकाबंदी, अमलेश्वर थाना क्षेत्र के महादेव घाट नाकाबंदी, खुड़मुड़ा घाट नाकाबंदी, रानी तराई थाना क्षेत्र के कौही नाकाबंदी, कीकरमेटा नाकाबंदी, निपानी नाकाबंदी, केसरा नाकाबंदी, अंडा थाना क्षेत्र के बालोद रोड नाका बंदी, निकुम अर्जुंदा रोड नाका बंदी, ग्राम झूला सोमनी रोड नाका बंदी, मचांदुर चौकी के पांगरी नाका बंदी को सील कर दिया गया है.