भाजपा मंडल पटना के कार्यकर्ता रेत खदान पहुंचकर अवैध वसूली के विरोध में दी चेतावनी

कमरून निशा

जिला कोरिया के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल के निर्देश पर मंडल पटना के सभी कार्यकर्ता रेत खदान पिपरा डुमरिया में गए जहां पर रेत ठेकेदार के कर्मचारी उपस्थित थे रेत भर रहे ट्रेक्टर एवं अन्य गाड़ी वालों के द्वारा बताया गया कि यहां पर ठेकेदार के कर्मचारी बलपूर्वक अवैध रूप से पैसा ले रहे हैं तीन प्रकार का पर्ची है किसी को पीला तो किसी को लाल किसी को सफेद पर्ची दिया जाता है लेकिन किसी पर्ची में पैसा अंकित नहीं रहता है जितना पैसा लिया जाता है उसको पर्ची में अंकित नहीं किया जाता शासन का रेट ₹185 प्रति घन मीटर है एक ट्रैक्टर में 3 घन मीटर रेत आता है जिसका कुल पैसा ₹555 रुपए होता है लेकिन ट्रैक्टर वालों से 1000 रुपये से 1200रुपये वसूला जाता है 4 घन मीटर का ₹2000 वसूला जा रहा है जिसका भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विरोध कर ठेकेदार के कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि यदि रेत का जो शासन का वास्तविक रेट है उतना ही लिया जाए यदि आज के बाद अवैध रूप से बलपूर्वक गाड़ी वालों से पैसा वसूला जाएगा तो भारतीय जनता पार्टी मंडल पटना के कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन आंदोलन करेंगे रेत खदान में प्रमुख रूप से जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह जिला मंत्री पंकज गुप्ता मंडल अध्यक्ष कपिल जायसवाल जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता कुर्रे किसान मोर्चा के अध्यक्ष विनोद साहू संदीप दुबे अनिल जायसवाल राम लखन यादव श्रीराम राजवाड़े अखिलेश गुप्ता गोपी कुर्रे सरपंच संतोष सिंह विनोद राजवाड़े सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे

कपिल जायसवाल
मंडल अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published.