मुहर्रम, इमामबाड़ा डबरीपारा में ताजिया के समक्ष फतिया कि गई दरूद सलाम पेश की गई, हक हुसैन मौला हुसैन का नारा गुंजा
kamrun nisha

जिला कोरिया बैकुंठपुर मे हुसैनी अखाड़ा, बाई सागर ,मोहम्मदी अखाड़ा जूनापारा, दोनों अखाड़ो के नयो नौजवानों के द्वारा खेल का शानदार प्रदर्शन कुमार चौक बैकुंठपुर में।


मुहर्रम इस्लामी साल का पहला और सबसे पाक महीना माना जाता है, जिसे सब्र और कुर्बानी की मिसाल के तौर पर याद किया जाता है। इस साल अशूरा की तारीख को लेकर भ्रम है, लेकिन चांद के मुताबिक जिला कोरिया बैकुंठपुर छत्तीसगढ़ एवं पुरे भारत में यह 6 जुलाई 2025 को मनाया गया।

हक हुसैन मौला हुसैन नारा गुंजा भारी संख्या में मुस्लिम एवं सभी सदस्य गण उपस्थित रहे जामा मस्जिद बैकुंठपुर के इमाम साहब जामा मस्जिद के सदर इस्तक खान सीएमओ नगरपालिका मनेंद्रगढ़ , शहीद अशरफी रुखसार डबरीपारा बब्बू शाहिद अल्ताफ खान उर्फ छोटे खान शब्बीर मामा कमेटी के सम्माननीय सदस्य गण उपस्थित रहे मुहर्रम की पहली तारीख से ताजिया बनाई जाती है

हसन हुसैन की याद मे मिलाद फातिहा दरूद 10 दिन तक की जाती है। बैकुंठपुर जिला कोतवाली पुलिस प्रशासन सुरक्षा के लिए तैनात चारों तरफ से भारी संख्या में ।

