कलेक्टर के निर्देशानुसार सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान के नेतृत्व में odgi नाका से नगरपालिका कार्यालय तक एनएच के दोनों किनारों पर लगे ठेले व अतिक्रमण कर लगाए गए दुकानों को व्यवस्थित कराया गया

kamrun nisha

छत्तीसगढ़ जिला कोरिया के बैकुंठपुर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आज दिनांक 19 /7/ 2021/ को कलेक्टर के निर्देशानुसार सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान के नेतृत्व में odgi नाका से नगरपालिका कार्यालय तक एनएच के दोनों किनारों पर लगे ठेले व अतिक्रमण कर लगाए गए

दुकानों को व्यवस्थित कराया गया तथा दो-तीन दिनों के अंदर निर्धारित स्थल पर जाने हेतु निर्देशित किया गयl इस कार्यवाही में नगर पालिका बैकुंठपुर के राजस्व विभाग के अमरेश सिंह मनोज मोतीलाल में बिहारी आश्रिता महेश्वरी सरफराज तथा पुलिस बल के जवान मौजूद थे बैकुंठपुर के नगर पालिका सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान के द्वारा बार बार निवेदन की जा रही है कि अपनी-अपनी दुकानें रोड से हटा लें
बैकुंठपुर नगर पालिका के सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान के द्वारा स्वयं दुकानदारों के पास जा जाकर हर एक को समझा रही है कि अपनी दुकानों को रास्ते से हटा लीजिए व्यवस्थापीत जगह पर अपनी-अपनी दुकानों को लगाइए सोशल डिस्टेंस का पालन कीजिए मुंह पर मास्क लगाइए और एक दूसरे से थोड़ी दूरियां बनाकर रखिए क्योंकि कोरोना महामारी बीमारी अभी खत्म नहीं हुई है सावधान रहें हर दुकानदारों से उन्होंने स्वयं बात की और बताएं यह है मुक्ता सिंह चौहान नगर पालिका सीएमओ ऐसी है जितना तारीफ करो शब्द कम पड़ जाता है मुक्ता सिंह चौहान के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published.