राज्यसभा में छत्तीसगढ़ की आदिवासी सांसद फूलोदेवी नेताम एवं छाया वर्मा जी के साथ सत्तादल द्वारा किये गए दुर्व्यवहार को लेकर नाराजगी जताते हुए बैकुंठपुर घड़ी चौक में

kamrun nisha

.छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचन्द्र कोको पाढ़ी जी के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस कोरिया के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह काजू जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की गयी। संजीव सिंह काजु ने पूरे प्रकरण की निंदा की, पुतला दहन करने के पश्चात जिलाध्यक्ष संजीव सिंह काजु ने कहा कि राज्यसभा में चल रहे संसद सत्र में जिस प्रकार से सत्तादल के सांसदों द्वारा हमारे आदिवासी महिला सांसद फूलोदेवी नेताम व छाया वर्मा एवं अन्य सांसदों के साथ जो बत्तमीजी की गई है, वह शर्मनाक है। संसद भवन में मार्शलों को आगे कर के हमारे सांसदों को घसीटा गया जिसके कारण उन्हें चोटें भी आई हैं। मोदी सरकार लोकतंत्र की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है, इस तानाशाह रवैये के विरोध में हमने नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया है। संसद में पहली बार इस प्रकार की घटना हुई जो की दुखद है। इस दौरान संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव जी, कांग्रेस कमेटी कोरिया के जिलाध्यक्ष नजीर अजहर जी, प्रदेश सचिव योगेश शुक्ला जी, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता जी, बैकुंठपुर ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह जी, चर्चा ब्लॉक अध्यक्ष अजित लकड़ा जी, अनिल जायसवाल जी, साकिब इराकी जी एवं जितेंद्र पार्षदIYC जिलाध्यक्ष संजीव सिंह काजु जी, अध्यक्ष मनोज कुमार साहू, विजेंद्र दास मानिकपुरी, प्रज्ञानंद साहू, राम सजीला यादव, लवकुश साहू, रामकृष्ण साहू, नागेश्वर यादव, छवि शंकर, दीपक साहू, प्रकाश चंद्र साहू, रोशन सिंह, पुनीत ताम्रकार, इंसु खान, असद इरफान, आशु कुजूर, लाल दास महंत, शुभम तिवारी, फारूख सिद्दीकी, मनीष सिंह, मनीष बजाज, विजय चक्रधारी, रघुवर यादव, शिवचंद्र सिंह, सहजाद अंसारी समस्त वरिष्ठ कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

आपका
“संजीव सिंह काजु”
जिलाध्यक्ष- युवा कांग्रेस कोरिया (छ०ग०)

Leave a Reply

Your email address will not be published.