रोड में दुकान लगाने वाले सब्जी बेचने वाली महिला पुरुष नगर पालिका बैकुंठपुर के छोटे कर्मचारियों काे देते हैं गाली मां बहन की मारने की धमकी ड्यूटी लगी रहती है रोड से दुकान हटवाने की दुकाने हर एक दिन सब्जी बेचने वाले दुकान लगाते हैं रोड में अब छोटे बेचारे कर्मचारी क्या करें

Kamrun nisha

यह सब्जी मंडी है जहां पर चार पहिया वाहन खड़ी की जाती है

रोड में दुकान लगाने वाले सब्जी बेचने वाली महिला पुरुष नगर पालिका बैकुंठपुर के छोटे कर्मचारियों काे देते हैं मां बहन की गाली मारने की धमकी ड्यूटी लगी रहती है रोड़ से दुकान हटवाने की दुकाने हर एक दिन सब्जी बेचने वाले दुकान लगाते हैं रोड में आने जाने वालों को होती है परेशानी वाहन चालकों को अब छोटे बेचारे कर्मचारी क्या करें,,,
नगर पालिका प्रशासन की हर एक कमजोर दिखाई दे रही है इसीलिए छोटे छोटे कर्मचारियों को जब सब्जी मंडी चार्ट फुलकी मछली मुर्गा का दुकान बीचो बीच रोड में लगाते हैं
दोनों तालाब जेल तलाब रानी तालाब के बीचो-बीच सब्जी मछली मुर्गा चार्ट फुलकी दुकाने अन्य दुकाने लगाया जाता है।

यह सब्जी बेचने वाली महिला पुरुष है जो छोटे कर्मचारियों को मां बहन की गाली एवं चप्पल से मारने की धमकी दी जा रही है दोस्तों इनकी गलती नहीं है नगरपालिका के उच्च अधिकारियों की गलती है जो समय जगह निर्धारित नहीं किए हैं
आज आपको बैकुंठपुर के मार्केट सब्जी मंडी का दर्शन करवा रहे हैं देखिए ध्यान से देखिए

सब्जी मंडी जो बनाया गया था उसमें सब्जी दुकान नहीं लगता खाली रोड में सब्जी दुकान लगाते हैं नगरपालिका बैकुंठपुर के अधिकारी की कमजोरी दिखाई दे रही है
सब्जी मंडी में सभी मां बहन भाई दुकान लगाएं या फिर नगर पालिका प्रशासन के द्वारा सब्जी मंडी को दे दे गोवंश समिति को जो गायमाता को छत्रछाया मिल जाएगा नगर पालिका बैकुंठपुर के द्वारा १० से लेकर 15 लाख के अंदर बनवाया गया था सब्जी मार्केट मंडी पर कोई फायदा नहीं शासन का पैसा बर्बाद हुआ क्या फायदा सब्जी मंडी का जब रोडो में दुकाने लगेंगे जब नगरपालिका के छोटे कर्मचारियों का ड्यूटी लगती है की दुकानों को रोड से हटाओ उन बेचारे कर्मचारियों को सब्जी बेचने वाले बहने छोटे छोटे कर्मचारियों को मां बहन की गाली देते हैं धमकी देते हैं उन्हें चप्पल मारने की धमकी देते हैं यह ठीक है छोटे छोटे कर्मचारियों के भी परिवार है अपने परिवार के लिए ही ड्यूटी करते हैं अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए और उनको इतनी गाली मिलती है क्या यह अच्छा है
सब्जी मंडी में चार पहिया वाहन दो पहिया वाहन गाय बकरी भैंस खड़ी रहती हैं क्या यह ठीक है क्या नगर पालिका की कमजोरी पूरे बैकुंठपुर के क्षेत्रवासियों को दिखाई दे रही है बैकुंठपुर शहर का ऐसा हाल कर दिया गया है सब्जी मंडी रोड हो या नाली हो कोई भी ऐसी जगह नहीं है जहां पर व्यवस्थित रूप से दिखाई दे हर जगह पर नगर पालिका बैकुंठपुर के अधिकारियों की कमजोरी दिखाई दे रही है खाली कागजों में काम हो रहा है,,

दोस्तों यह सब्जी मंडी है यहां सब्जी मंडी दुकाने नहीं लगती ना के बराबर लगता है

नगर पालिका बैकुंठपुर के द्वारा व्यवस्थित की जाए बोर्ड लगवाई जाए कि कहां से कहां तक सब्जी दुकान है अन्य दुकानें लगेंगे यह काम नगरपालिका के उच्च अधिकारियों का है छोटे कर्मचारियों को बेज्जती गाली मां बहन धमकी चप्पल मारने की दी जाती है रोड में दुकान लगाने वालों के द्वारा

बैकुंठपुर के क्षेत्रवासी सभी वर्ग के जिला कलेक्टर कोरिया से निवेदन करते हैं की व्यवस्थित करवाएं नगर पालिका प्रशासन से कोई मतलब नहीं निकलता नगर पालिका होने का परेशानी जस की तस दिखाई दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.