स्लग:- छत्तीसगढ़ प्रदेश राज्योत्सव वर्ष 2021 कोरिया जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया मुख्य अतिथि गुलाब कमरों रहे समस्तcmo कोरिया के द्वारा श्याम धावडे जी को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई
kamrun nisha

छत्तीसगढ़ प्रदेश राज्योत्सव वर्ष 2021 कोरिया जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया
मुख्य अतिथि भरतपुर विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों रहे मुख्य अतिथि
एंकर:- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 21 वे वर्षगांठ को कोरिया जिला मुख्यालय के रामानुज स्कूल ग्राउंड में पूरे जिला प्रशासन के गरिमा मयी उपस्थित में मनाया गया
विओ:- आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह को जिला मुख्यालय में अनेक विभागों के प्रदर्शनी के साथ मनाया गया साथ ही कोरिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के वन अधिकार पत्र देने के साथ सम्मानित किया गया इस अवसर पर 620 लोगो को वन अधिकार पट्टा दिया गया

विओ:- वही आपको बताना चाहेंगे कि इस राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मीडिया को सम्मानित करने के साथ शासन के कई विभागों के अधिकारियों को फ्रंट लाइन वर्कर में बेहतर कार्य किए सभी प्ररस्ती पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही कई डॉक्टर को सम्मानित किया गया
विओ:- गौलतलब हो कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि गुलाब कमरों ने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की उपलब्धियों पर अभिभाषण देते हुए कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्य मंत्री ने छत्तीसगढ़ के बिजली पानी सड़क से लेकर स्वास्थ व्यवस्था पर बेहतरीन कार्य कर रही है साथ हो रोजगार के क्षेत्र में अद्भुत उपलब्धियों पर कार्य किया है इसी के साथ नारवा गुरवा बाड़ी योजनाएं आम जनमानस को लाभ देने के लिए जोड़ा गया
बाइट:- गुलाब कमरों
विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष भरतपुर विधानसभा
जन्मदिन पर कलेक्टर श्याम धावड़े को शुभचिंतकों ने दी बधाई, दिन भर लगा रहा तांता… नगर पालिका बैकुंठपुर केcmo मुक्ता सिंह चौहान के द्वारा जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई चर्चा नगर पालिका cmo राकेश पांडे मनेंद्रगढ़ cmo इसताक खान नई लेदरी नगर पालिका cmo संजय दुबे उपस्थिति ऐ सभीcmo ने दी जन्मदिन की बधाई कलेक्टर धावडे, राष्ट्रीय शहरी अाजीबका मिशन नगर पालिका बैकुंठपुर परिषद के संचालक श्रीमती सुचि पांडे के द्वारा गोधरा न्याय योजना के तहत लगाए गए स्टाल शासन प्रशासन की योजनाओं को दर्शाता हुआ बैकुंठपुर नगर पालिका के क्षेत्रवासी योजनाओं का लाभ उठा सकें, सभी ने किया स्वागत

नगर पालिका बैकुंठपुर केcmo मुक्ता सिंह चौहान एवं समस्त कोरिया जिला केcmo एवं समस्त नगर पालिका के कर्मचारी अधिकारी के द्वारा जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी राज्य स्थापना दिवस पर कलेक्टर धावडे जी को


