स्व, तीरथ प्रसाद गुप्ता स्मृति कोरिया बेली कप 2022 रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता प्रशासन एवं पत्रकारों के बीच,, श्रद्धांजलि अर्पित की गई पत्नी नूरजहां के द्वारा एवं समस्त लोगों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई

कमरुन निशा

जिला कोरिया बैकुंठपुर के स्वर्गीय तीरथ प्रसाद गुप्ता स्मृति कोरिया बेली कप 2022 रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन किया गया कार्यक्रम स्थानी रामानंद हाई सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड बैकुंठपुर इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अंबिका सिंहदेव नूरजहां गुप्ता पालिका परिषद बैकुंठपुर श्रीमती नविता शिवहरे नगर पालिका परिषद शिवपुर चर्चा की अध्यक्ष लालमणि यादव कांग्रेस पार्षद अन्नपूर्णा सिंह की उपस्थिति में प्रशासन तथा प्रेस क्लब कोरिया के पत्रकार इलेवन के बीच में शुरुआत हुई प्रशासन के कप्तान कुलदीप शर्मा कलेक्टर कोरिया तथा प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलेश शर्मा की उपस्थिति में किया गया इस कार्यक्रम कोरिया सर्व विकास समिति बैकुंठपुर आयोजन गुप्ता परिवार पंकज गुप्ता विवेक गुप्ता एवं समस्त गुप्ता परिवार के द्वारा

स्वर्गीय तीरथ गुप्ता जी की पत्नी नूरजहां गुप्ता के द्वारा बताया गया बैकुंठपुर के विकास कार्यों में मेरे पति का महत्वपूर्ण योगदान था चाहे बात करें बैकुंठपुर के विकास कार्य का या राजनीति के क्षेत्र में या युवाओं को खेलकूद में सहयोग हमेशा उम्दा रहा मैं नूरजहां गुप्ता अपने पति स्वर्गीय तीरथ गुप्ता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं नम आंखों से किया गया

संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं क्षेत्रीय विधायक अंबिका सिंह देव के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई स्वर्गीय तीरथ गुप्ता जी को अंबिका दीदी के द्वारा यह भी बताया गया कि जब बैकुंठपुर कोरिया छेत्र मे मैं अपने काका के साथ दौड़ा कर रही थी तो मेरे स्वर्गी कुमार साहब मेरे काका के द्वारा बताया गया की अगर आपको कोरिया जिला बैकुंठपुर में कहीं भी परेशानी हो तो आप सीधे तीरथ गुप्ता से बात करना या कोई चीज है समझ में ना आए तो तत्काल तीरथ गुप्ता से मिलकर बात करना हर परेशानी का हल तीरथ गुप्ता के द्वारा बताया जाएगा कि किस तरह करना है अंबिका दीदी के द्वारा यह भी कहा गया की स्वर्गीय तीरथ गुप्ता जी की जगह तो कोई नहीं ले सकता लेकिन उनकी पत्नी नूरजहां गुप्ता को देखकर एहसास होता है की तीरथ गुप्ता जी हमारे साथ मे उपस्थित हैं

आपको बता दें कि रात्रिकालीन कोरिया वेली कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय तीरथ गुप्ता की स्मृति में कोरिया सर्व विकास समिति के द्वारा रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ आज शाम 7:30 बजे से संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य एवं नपा. अध्यक्ष नवीता शिवहरे नगर पालिका अध्यक्ष चर्चा लालमन यादव कांग्रेस पार्षद अन्नपूर्णा सिंह की अध्यक्षता में तथा कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत sdm ज्ञानेन्द्र ठाकुर नपा उपाध्यक्ष आशीष यादव एवं भानु पाल की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ, प्रतियोगिता का प्रथम मैच प्रशाशन इलेवन v/& प्रेस क्लब कोरिया के पत्रकार शिक्षक रमेश कुमार नामदेव उर्फ पंचम भैया इलेवन के मध्य खेला गया, समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने गणमान्य नागरिकों एवं खेल प्रेमियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहे प्रतियोगिता का आनंद लिए छत्तीसगढ़ जिला कोरिया के नागरिक गण प्रत्यक्ष देख रहे थे कुछ लोग घर बैठे लाइव के माध्यम से क्रिकेट खेल का आनंद ले रहे थे

बड़ा ही मनरोचक खेल कोरिया जिला बैकुंठपुर स्कूल ग्राउंड में खेला गया भविष्य में पहली बार आयोजन प्रशासन और पत्रकारों एवं आम नागरिक के साथ खेला गया है | फर्स्ट विजेता जिला प्रशासन सेकंड विजेता पत्रकार सभी को फर्स्ट सेकंड स्मृति चिन्ह देकर खिलाड़ियों को सम्मान किया गया स्वर्गीय तीरथ गुप्ता की पत्नी नूरजहां ने आए हुए सभी खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों का धन्यवाद किया गया समस्त खिलाड़ी अनूप बड़ेरिया कमलेश शर्मा कृष्णा विभूति तिवारी महेंद्र पांडे नीलेश तिवारी प्रवीण एवं समस्त पत्रकार के द्वारा क्रिकेट खेला गया,,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published.