संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव केरल में आयोजित “प्रजातंत्र की ताकत”सेमिनार में शामिल थी

kamrun nisha

जिला कोरिया बैकुंठपुर उक्त कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव केरल में आयोजित “प्रजातंत्र की ताकत”सेमिनार में थी जिस कारण वो कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहीं। उनकी गैरमौजूदगी में कांग्रेस के समस्त वरिष्ठ नेता एक मंच पर साथ आए और उन्होंने चेक का वितरण किया ।जनसंपर्क निधि की राशि व्यक्तिगत रूप से किसी को नहीं प्रदान की गई है बल्कि सैला, कर्मा ,महिला पुरुष क्रिकेट टीम ,महिला पुरुष फुटबॉल टीम ,रामायण मंडली जैसे समूहों को सामूहिक रूप से वितरित की गई है।
कार्यक्रम

आज दिनांक 27 मई 2022 को जिला पंचायत के ऑडिटोरियम में माननीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव एवं वरिष्ठ कांग्रसजनो के मंशानुसार विधायक जन सम्पर्क निधि 2021-22 एवम स्वेच्छा अनुदान की 8.75 लाख की राशि का वितरण खेल,सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कार्य करने वाले बैकुण्ठपुर विधानसभा के समस्त अनुदानग्रहिताओं को चेक के माध्यम से समस्त वरिष्ठ कांग्रेसियों की उपस्थिति में किया गया जिसमें की मुख्य रूप से जिला कांग्रेस के सम्मानीय अध्यक्ष नजीर अजहर जी योगेश शुक्ला जी वेदांती तिवारी जी प्रदीप गुप्ता जी जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष आशा महेश साहू जी संगीता सोनवानी जी, अशोक जेशवाल जी, विनोद शर्मा जी मुख्तार अहमद जी आशीष डवरे बृजवासी तिवारी जी बिहारी लाल राजवाड़े जी रामकृष्ण साहू जी राजीव गुप्ता एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे एवं अपनी सहभागिता निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.