धान खरीदी केंद्र छिंदवाड़ा में जोर शोर से धान खरीदी एवं धान उठाओ समिति प्रबंधक नरेंद्र शर्मा।

kamrun nisha

समिति छिंदवाड़ा में धान का भराव किया जा रहा ताैल कर

छत्तीसगढ़ जिला कोरिया बैकुंठपुर मुख्यालय के अंतर्गत छिंदवाड़ा

धान खरीदी केंद्र छिंदवाड़ा में जोर शोर से धान खरीदी एवं धान उठाओ समिति प्रबंधक नरेंद्र शर्मा।

समिति प्रबंधक छिंदवाड़ा नरेंद्र शर्मा के द्वारा बताया गया कि जिला कलेक्टर कोरिया के दिशा निर्देशन के तहत किसान भाई बहनों की धान खरीदी की जा रही है एवं टोकन भी काटा जा रहा है ऑनलाइन भी टोकन काटा जा रहा है जो किसान भाई बहन अपना धान बेचने के लिए समिति में आए हुए हैं उनका पूरा व्यवस्था किया गया है बैठने की व्यवस्था पानी पीने की व्यवस्था बारदाना पूरा समिति के द्वारा दिया जा रहा है पिछले साल की भांति इस साल बारदाना 50% नया 50% पुराना दोनों ही बारदाना दिया जा रहा है एवं किसान भाई बहनों का धान का ताैल भी सही किया जा रहा है समिति में आए हुए सभी किसान भाई बहनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है ना होने देंगे हम हमेशा उन सभी किसान भाई बहनों का ख्याल रखते हैं और समिति से धान उठाओ भी किया जा रहा है और उनको राइस मिल में भेजा जा रहा है

समिति प्रबंधक नरेंद्र शर्मा के द्वारा बताया गया नियम के तहत धान खरीदी की जा रही है एवं धान का उठाओ भी किया जा रहा है

समिति प्रबंधक नरेंद्र शर्मा ने बताया दिखाया धान उठाओ किया जा रहा है ट्रक लगे हुए है समिति में

चार ट्रक कमल श्री राइस मिल बैकुंठपुर

गोयल राइस मिल मनेंद्रगढ़ को दो ट्रक जा रहा धान है छिंदवाड़ा समिति केंद्र से धान खरीदी जोर शोर से किया जा रहा एवं उठाओ भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.