चांद निकल आया है रहमत और बरकत जमीं से आसमान तक छाया कई वर्षों में चांद का नजारा ऐसा देखने को मिला यह है कुदरत का करिश्मा सभी मोमिन भाइयों को पहला रोजा मुबारक हो अब्दुल कलाम उर्फ भूरी भाई की ओर से।

जिला कोरिया बैकुंठपुर में चांद का नजारा कई बरसों के बाद देखने को मिला चांद के नीचे तारे देखने को मिला सुभान अल्लाह माशा अल्लाह अब्दुल कलाम उर्फ भूरी भाई के द्वारा बताया गया कि चांद निकल आया है रहमत और बरकत जमीं से आसमान तक छाया है। आज पहला रोजा मुकम्मल हुआ। सभी मोमिनो का

खुशियां धरती पर बिखरी हैं ऐसा रमजान का मुबारक महीना आया है।।
आप सभी को नेकी और रहमतों का महीना माह-ए- रमजान की दिली मुबारकबाद एवं रमजान के महीने में नेकियां लूट लो दोनों हाथों से ना जाने कल आए या ना आए मोमिनो जकात करो खराद करो अपने से नीचे रहने वाले गरीबों का ख्याल करो रमजान का महीना कुरान शरीफ की तिलावत करने की एवं एवं पांचों वक्त की नमाज की पाबंदी करने के लिए ्र्र ताराबी पढ़ने के लिए बे फालतू अपना वक्त बर्बाद मत करो मोमिनो रमजान के महीने में इबादत करो मोमिनो या खुदा सभी को रोजी-रोटी दे नेक रास्ते पर चला गुनाहगारो की गुनाह माफ कर मेरे खुदा हम तोबा करते हैं कि नेकी के रास्ते पर चलेंगे हमको हर पल संभाल लेना मेरे खुदा कहीं भटक ना पाए मेरे खुदा सभी मोमिन भाइयों को अस्सलाम वालेकुम पहला रोजा मुबारक बाद💐💐🙏🙏🌹🌹🙏🙏