सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देश में अवैध अंग्रेजी शराब के विरूद्ध कार्यवाही ऽ थाना मनेन्द्रगढ़ एवं खडगंवा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 69 पेटी अवैध शराब किमती 04 लाख तीस हजार एवं एक इनोवा वाहन जप्त किए

kamrun nisha


पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा राम गोपाल गर्ग के सतत् मार्ग दर्शन में पुलिस अधीक्षक मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देश में अवैध अंग्रेजी शराब के विरूद्ध कार्यवाही
ऽ थाना मनेन्द्रगढ़ एवं खडगंवा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 69 पेटी अवैध शराब किमती 04 लाख तीस हजार एवं एक इनोवा वाहन जप्त कुल मशरूका 19 लाख तीस हजार रूपये।
ऽ 02 प्रकरण में कुल 04 आरोपी गिरफ्तार एक आरोपी है फरार।
ऽ नशे के कारोबार में अंकंुश लगाने के दिशा में एक और बड़ी कार्यवाही।
ऽ आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना मनेन्द्रगढ़ व थाना खडगंवा की विशेष टीम की भूमिका।
ऽ आरोपी राकेश कुमार दहिमा थाना मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र तथा तीन आरोपी को थाना खडगंवा क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन करते पकड़ा गया।
ऽ आरोपी राकेश कुमार दहिमा के विरूद्ध थाना मनेन्द्रगढ़ में तथा थाना खडगंवा में तीन अन्य आरोपी राजलाल गोंड, बालमुकंद सिंह व तेरसपाल के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत् अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
विवरणः- श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री रामगोपाल गर्ग सरगुजा रेंज व पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ तिवारी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर तथा अति.पुलिस अधीक्षक निमेश कुमार बरैया, एडीओपी मनेन्द्रगढ़ श्री राकेश कुर्रे, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्री पी.पी. सिंह द्वारा समय-समय पर थाना प्रभारियों को नशे के करोबार करने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे के करोबार करने वाले तस्करों पर सूचना एकत्रित की जा रही है। थाना मनेंन्द्रगढ़ एवं थाना खडगंवा क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध शराब परिवहन करने की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ तथा थाना प्रभारी खडगंवा को आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। कि दिनांक 27.06.2023 जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि दीगर राज्य मघ्यप्रदेश के बिजुरी क्षेत्र से दो व्यक्ति एक सफेद रंग की इनोवा कार वाहन क्रमांक-सी.जी./10-एफ/4710 में अत्यधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब अवैध रूप से लोड कर बिजुरी-बिहारपुर मार्ग परिवहन करते हुए अम्बिकापुर की ओर जा रहें हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री निमेश बरैया द्वारा अवैध शराब परिवहन पर कार्यवाही हेतु तत्काल पुलिस टीम को अपने साथ लेकर बिहारपुर के जंगल में पहुच कर घेराबन्दी कर अवैध शराब लेकर जा रही इनोवा वाहन को बडी मशक्त के साथ पकडा गया। एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुये वाहन से कुद कर जंगल की ओर भाग गया दूसरे व्यक्ति को पकड कर काबू में लिया गया। वाहन की तलाशी कि गई इनोवा वाहन अग्रेजी शराब की पेटियों से भरा हुआ था। जिसमें 34 पेटी अवैध अग्रेजी शराब पाया गया जिसकी किमत लगभग 2,30,000/-रू0 है। इनोवा वाहन किमती लगभग 15 लाख रूपये का होना पया गया कुल जमुला 17 लाख तीस हजार रूपये का जप्त किया गया। तथा दूसरी सूचना थाना खडगंवा क्षेत्र में जरिये मुखबीर मिला कि ग्राम घोघरा निवासी राजलाल गोंड अग्रेजी शराब गोवा बिक्री हेतु ग्राम मुगुम में मंगवाता है और वही से बटवारा करता है कि सूचना पर थाना स्टाफ एवं गवाहों घेराबंदी किया गया जो ग्राम मुकुम सड़क पारा में संत राम के पाही वाले घर दिनांक 28.06.23 के रात्रि 04 बजे लगभग 35 पेटी अग्रेजी शराब बिक्री हेतु मंगवाया था जहॉ से बटवारा करता था जिसे पकड़ा गया उसके साथ बालमुकुन्द व तेरस पाल साथ मिले जो बचरापोंडी क्षेत्र में बिक्री हेतु बटवारा करते थे जिनके कब्जे से 35 पेटी अग्रेजी शराब बिक्री गोवा किमती लगभग 02 लाख रूपये का जप्त किया गया वाहन चालक पुलिस को देखकर भाग गया। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत् प्रभावी कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में मनेन्द्रगढ़ सेः- निरीक्षक अमित कश्यप, सउनि राकेश शर्मा, सउनि दिनेश चौहान, प्र.आर. रामरूप जुनस एक्का, प्रिंस राय, पुष्कल सिन्हा, शम्भू यादव, राकेश, अरविंद हफीज कुरेशी, रवि सिहं, प्रदीप, नीरज पढियार, राजकुमार सेन, दीपनारायण तिवारी, दिनेश यादव, संजय भगत, दुर्गा सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
थाना खडगंवा सेः- उप निरीक्षक विजय सिंह, सउनि रविन्द्र कुर्रे, सुखलाल खलखों, इस्ताक खान, रवि, आजाद, धमेन्द्र, अनिल यादव, जितेन्द्र, विनय महिला आरक्षक चन्द्रलेखा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.