कोटा से जिले के कुल 172 छात्र-छात्राओं एवं परिजनों को लाया जायेगा वापस, कलेक्टर ने दिये समुचित व्यवस्था के निर्देश

कमरुन निशा
कोरिया 25 अप्रैल 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से राजस्थान के कोटा में अध्ययन करने गये बच्चों को वापस लाने की कवायद चल रही है और इसके लिए बसें राज्य से रवाना भी कर दी गई हैं। इसी कड़ी में कोरिया जिले में कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश अनुसार लॉकडाउन के दौरान राजस्थान के कोटा में फंसे जिले के कुल 172 छात्र-छात्राओं एवं परिजनों को कोटा से वापस लाया जायेगा। जिसमें 91 छात्र, 60 छात्राएं एवं 21 अभिभावक शामिल हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने बच्चों के वापस आने से पूर्व समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों एवं अन्य अधिकारियों को अपने विकासखंड से संबंधित बच्चों के ठहरने के समस्त इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा अन्य राज्यों में फंसे राज्य के श्रमिकों को भी लाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.