तहसील भवन लोकार्पण पटल में नाम न होने के विरोध में सौंपा गया ज्ञापन. जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह और जनपद पंचायत अध्यक्ष खड़गवा सोनमती उर्रे के तत्वाधान में सौपा गया ज्ञापन

.

तहसील भवन लोकार्पण पटल में नाम न होने के विरोध में सौंपा गया ज्ञापन

जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह और जनपद पंचायत अध्यक्ष खड़गवा सोनमती उर्रे के तत्वाधान में सौपा गया ज्ञापन

कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाले पचरा पोड़ी में नवीन तहसील भवन निर्माण को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह एवं खड़गवा कि जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनमती उर्रे ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि हम भाजपा पार्टी से अध्यक्ष होने के साथ-साथ आदिवासी वर्ग से आते हैं जहां पर कई बार कांग्रेस नेताओं के द्वारा लोकार्पण के समय पटल पर नाम अंकित ना करना कहीं ना कहीं हमारा अपमान किया जाता है

आपको बता दें कि कोरिया जिला के जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह और जनपद पंचायत खड़गवा की अध्यक्ष सोनमती उर्रे ने कांग्रेस पार्टी और चुने गए जनप्रतिनिधियों के ऊपर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि जब अभी हाल में ही ग्राम पंचायत बचरा पोड़ी में नवीन तहसील भवन के लोकार्पण पटल पर नाम अंकित ना होने के कारण कहीं ना कहीं अपमानित करने का प्रयास किया जाता है जिसको लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह एवं जनपद पंचायत खड़गवा की अध्यक्ष सोनमती उर्रे के साथ सैकड़ो भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बचरा पोड़ी तहसील कार्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन करने के साथ-साथ ज्ञापन सौपा है इस प्रकार से चुने गए कांग्रेस पार्टी के जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपमान को लेकर कार्यवाही करने की बात कही है यदि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति होती है तो भारतीय जनता पार्टी उग्र आंदोलन करेगी

बाइट:रेणुका सिंह
जिला पंचायत अध्यक्ष कोरिया

बाइट:सोनमती उर्रे
जनपद पंचायत अध्यक्ष खड़गवा

बाइट:माधुरी अचला
नायब तहसीलदार बचरापोड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published.