दिन में मैदान रात में गौठान रामानुज हाई सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड की पहचान थक चुके नपा कर्मचारियों की जान गाय बैल अब मरकरी में करे आराम

kamrun nisha

जिला कोरिया बैकुंठपुर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत का मामला सुर्खियों में इन दोनों, दिन में मैदान रात में गौठान रामानुज हाई सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड की पहचान थक चुके नपा कर्मचारियों की जान गाय बैल से बैकुंठपुर क्षेत्र के अंतर्गत गाय बैल को पालने वाले पलक दिन में मवेशियों को बांध के रखते हैं जैसे ही रात होता है तो छोड़ देते हैं इसका हरिजाना नगर पालिका बैकुंठपुर के बेचारे कर्मचारी परेशान हो जाते हैं उनकी क्या गलती है गलती तो उनकी है जो गाय बैल को पलते हैं और रात में आवारा छोड़ देते हैं ऐसे पलकों के ऊपर कार्रवाई होगी या नहीं होगी नगर पालिका बैकुंठपुर के कर्मचारियों की जान थक चुकी है गाय बैल को हगने-हंगते चारों तरफ से बैकुंठपुर के शहर में मार्ग 43 पर आए दिन पड़े रहते हैं गाय बैल रामानुज हाई सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड की पहचान बन चुकी गाैठान अब मरकरी में करें आराम

Leave a Reply

Your email address will not be published.