हिंद वि, इंग्लिश मीडियम हाई सेकेंडरी स्कूल , समापन के दौरान मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलंकर एवं स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम में शामिल सभी स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया। मुख्य अतिथि की उपस्थिति में प्राचार्य शशि भूषण राय।

kamrun nisha.

चरचा कॉलरी।भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ कोरिया के तत्वधान में जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त स्काउट जिला कोरिया अनिल जायसवाल के आदेशानुसार सत्र 2023-24 के विकासखण्ड स्तरीय द्वितीय सोपान प्रशिक्षण सह जांच शिविर का आयोजन हिन्द विद्यालय इंग्लिश मिडियम स्कूल चरचा में 11 सितम्बर 2023 से प्रारंभ किया गया था।जिसमे हिन्द विद्यालय, शासकीय माध्यमिक शाला विशुनपुर, शासकीय माध्यमिक शाला सरड़ी, शासकीय हाई स्कूल सरडी,स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल चरचा, शासकीय माध्यमिक शाला पण्डोपारा, ऑकाफोर्ड स्कूल चरचा, बीआर स.शि.म खरवत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विशुनपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक चरचा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगर एवं.

वियानी इंगलिश मिडियम स्कूल सरडी सहित अन्य स्कूलों से लगभग 250 प्रतिभागी सम्मिलित हुए।जिसका समापन 15 सितम्बर को किया गया। शिविर में प्रथम दिवस पंजीयन कर टोली विभाजन किया गया । तत्पश्चात प्रवेश पाठ्यक्रम के अनुसार नियम, प्रतिज्ञा, झण्ड गीत, प्रार्थना, राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत, आधार भूत तत्व,आदर्श वाक्य चिन्ह, सैल्यूट, बाया हाथ मिलाना,भलाई कार्य डायरी, ध्वज शिष्टाचार के साथ शिविर का शुभारम्भ किया गया। शिविर के द्वितीय दिवस में बीपी सिक्स व्यायाम, यूनिफार्म,


ध्वज की जानकारी, टोली की जानकारी, हाथ के इशारे व सीटी के संकेत, गाठे, आग की जानकारी दिया गया। तृतीय दिवस में पायनियरिंग, कम्पास और नक्शा, प्राथमिक चिकित्सा,खोज के चिन्ह, अनुमान लगाना इत्यादि सिखाया गया। चतुर्थ दिवस में हाईक की जानकारी प्रदान की गई। तत्पश्चात प्रत्येक टोली के स्काउट गाइड को एक-एक करके कुछ देर के बाद हाईक के लिए रवान किया गया। जिसमें स्काउट-गाइड खोज के चिन्हों का प्रयोग करते हुए गंतव्य स्थान तक पहुंचें। समापन के मुख्य अतिथि शशिभूषण राय, दैनिक चैनल इंडिया ब्यूरो चीफ जिला कोरिया जिला एमसी कमरुन निशा , मिन्टू कुमार द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि वन्स गोपाल देवांगन,प्रशान्त राजवाड़े, मानवाधिकार प्रदेश महासचिव नीरज गुप्ता, अंकित अग्रवाल, मौजूद रहे। समापन के दौरान मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलंकर एवं स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

कार्यक्रम में शामिल सभी स्काउट गाइड को प्रमाण पत्र दिया गया। यह कार्यक्रम चरचा क्षेत्र के हिंद विद्यालय में परिसर में कराया गया जहां बहुत ही सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ वही समापन के दौरान सभी स्कूलों के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कर राष्ट्रीय गान के साथ समापन किया गया।

इस शिविर में संचालक मंडल के रूप में सुनील बड़ा डीटीसी स्काउट, शिविर संचालक अनिल कुमार, विकल्प कुमार श्रीवास्तव, कु. धनमत पड़ौती, राजा राम देवांगन, राजीव शर्मा, चन्द्रिका प्रसाद राजवाड़े, रामेश्वर कुमार, सुरेन्द्र कुमार जिला सचिव, श्रीमती डिम्पल मिंज सम्मिलित होकर इस शिविर को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराए। हिंद हिंद विद्यालय इंग्लिश मीडियम हाई सेकेंडरी स्कूल जहां पर स्काउट गाइड प्रतिभागियों की कार्यक्रम आयोजित की गई थी बच्चों के खेलने के लिए ग्राउंड कार्यक्रम के लिए स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं प्रतिभागी सफलतापूर्वक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया हिंद विद्यालय इंग्लिश मीडियम हाई सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य शशि भूषण राय एवं समस्त सर मैडम का कार्य सराहनीय था स्कूल ग्राउंड साफ सफाई जहां पर बच्चों को पढ़ाया जाता था रूम में एक नंबर का स्कूल है बच्चों की खेलने की व्यवस्था भी एक नंबर का प्राचार्य शशि भूषण राय के द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं मुख्य अतिथि स्काउट गाइड के छात्र-छात्रा सर मैडम को ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published.