नपाध्यक्ष लालमुनि यादव के अथक प्रयासों से, 70 लाख , रोड निर्माण , विगत 15 वर्षों से मांग पटेलपारा से राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जनता की मांग हुई पूरी ,
जिला कोरिया बैकुंठपुर मुख्यालय के
3250 मीटर सड़क
70 lac राशि
Bt road
शिवपुरी पटेल पारा से nh 43 तक निर्माण कार्य कराया है
आपको बता दें कि नगर पालिका अध्यक्ष लामुनि यादव के अथक प्रयास से 70 लाख राशि का रोड निर्माण कराया गया, विगत 15 वर्षों से मांग थी की पटेलपारा से राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा गया है,
जो वादा चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष ने किया था वो वादा काम करके निभा दिया है।
रोड बन कर तैयार हुआ
जनता काफी खुश है कि उनको खराब सड़क से निजात मिल अच्छी सड़क बनाकर क्षेत्र की जनता ने नगर पालिका अध्यक्ष लालमुनि जी का धन्यवाद किये। हमने जनता से वादा किया है हर हाल में मैं निभाऊंगी मेरी अंतिम सांस तक यही कोशिश रहेगी ।