30 लाख रुपए की लागत से छठ घाट का कार्य निर्माण हो रहा सभी कार्य पूर्व कांग्रेस सरकार के द्वारा स्वीकृत कार्य है नपाध्यक्ष लालमुनि यादव
kamrun nisha

जिला कोरिया बैकुंठपुर। शिवपुर चरचा के, नगर पालिका अध्यक्ष लालमुनि यादव के द्वारा बताया गया कि कठिनाइयां तो बहुत आई मुझे लेकिन मैं चुनावती समझकर स्वीकार कर लेटी हू मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता मैं यहां काम करने के लिए आई हूं और काम करने और करवाने के लिए सही, नपाध्यक्ष ने बताया कि मेरे द्वारा आज
छठ घाट में हो रहे निर्माण कार्यों को जाकर निरीक्षण किया, लगातार छठ घाट में कार्य कराए जा रहे हैं। सुंदर छठ घाट बनाया जा रहा है जो वादा हम लोगों ने किया उसको पूरा कर रहे हैं।
30 लाख रुपए की लागत से छठ घाट का कार्य निर्माण हो रहा है ये सभी कार्य पूर्व कांग्रेस सरकार के द्वारा स्वीकृत कार्य है
जय छठी मैया नपाध्यक्ष लालमुनि यादव

