नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हुए विवादित बयान को लेकर कांग्रेसजनों ने रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह और विधायक संजय गायकवाड़ का विरोध कर फूंका पुतला

kamrun nisha.

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हुए विवादित बयान को लेकर कांग्रेसजनों ने रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह और विधायक संजय गायकवाड़ का विरोध कर फूंका पुतला

देश के प्रधानमंत्री को इन सभी लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए : प्रदीप गुप्ता

बैकुंठपुर कोरिया/ रेल राज्य मंत्री भाजपा नेता रवनीत सिंह (बिट्टू) और शिवसेना(शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ ने देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर कुमार चौक में कांग्रेसजनो ने जमकर विरोध प्रदर्शन कर उनका पुतला दहन किया गया।
कांग्रेस ने विरोध जताते हुए कहा की लोकतांत्रिक गणराज्य में संवैधानिक तरीके से चुने गए सांसद व नेता प्रतिपक्ष को जान से करने व अंग काटने की धमकी देना अशोभनीय और आपराधिक कृत्य है यह साधारण बात नहीं है, कि देश की सरकार का एक मंत्री देश के नेता प्रतिपक्ष को देश का नंबर वन आतंकवादी कह रहा है, यह कथन उस व्यक्ति का व्यक्तिगत वक्तव्य नहीं हो सकता क्योंकि वह व्यक्ति प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली भारत सरकार का हिस्सा है। इसका अर्थ है कि यह सरकार के नेतृत्वकर्ता का वक्तव्य है और उस पार्टी का वक्तव्य है जो सरकार में है। भाजपा की सहयोगी शिवसेना(शिंदे गुट) एक विधायक ने श्री राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख का इनाम देने की घोषणा की है। हम सब कांग्रेसजनों और देशवासियों के लिए यह चिंता की बात होनी चाहिए क्योंकि यह उसी गोडसे वादी सोच से प्रेरित वक्तव्य हैं। क्या गोडसे की विचारधारा के लोग पुनः कोई षड्यंत्र कर रहे हैं? बीजेपी और उनके सहयोगी दलों के नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जिस हिंसक भाषा का प्रयोग किया हैं वह भविष्य के लिए घातक हैं देश के प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है कि अपनी भाजपा सरकार एवं अपने सहयोगी दलों के नेताओं को अनुशासन और मर्यादा का अंकुश लगाए उचित आरक्षण का निर्देश दें ऐसे बयानों के लिए कड़ी कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि भारतीय राजनीति को पतनशील बनने से रोका जा सके जिससे कोई अनहोनी ना हो।

कार्यक्रम के दौरान पर उपस्थित : जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेसी मुख्तार अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, अनिल जायसवाल, चंद्र प्रकाश राजवाड़े, बिहारी राजवाड़े, भूपेंद्र यादव, सुरेंद्र तिवारी, रामकृष्ण साहू, धीरज सिंह, विकाश श्रीवास्तव, गणेश राजवाड़े, रवि राजवाड़े, संगीता सोनवानी, लक्ष्मी सिंह, चांदनी सोनी, , रामसाय सोरी, विजय चक्रधारी, महेश यादव, अमित पांडे, अंकित गुप्ता, विपुल शुक्ला,मोहम्मद आरिफ अंसारी, रामकुमार यादव, संतोष गोयन, देवी प्रसाद खटीक,मोहन यादव एव अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.