राज्योत्सव में जनसम्पर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र उपलब्धियाँ, नवाचार और कोरिया को मिले सम्मान की झलक दिखा रही प्रदर्शनी

kamrun nisha

राज्योत्सव में जनसम्पर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र

उपलब्धियाँ, नवाचार और कोरिया को मिले सम्मान की झलक दिखा रही प्रदर्शनी

कोरिया, 03 नवम्बर 2025/
राज्योत्सव के दौरान राज्योस्थल में जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनी हुई है। इस विशेष फोटो प्रदर्शनी में जिले की उपलब्धियों, सम्भावनाओं, नवाचारों तथा राष्ट्रीय स्तर पर मिले प्रशंसनीय सम्मान को चित्रों के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया गया है।

प्रदर्शनी में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा कोरिया जिले को दिए गए सम्मान, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं से की गई भेंट, राज्यपाल श्री रमेन डेका द्वारा सोनहनी और बटर पिन्ट्स का विमोचन, तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के झुमका महोत्सव के एक दिवसीय प्रवास को प्रमुख रूप से स्थान दिया गया है।

प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्य अतिथि श्री भईया लाल राजवाड़े सहित कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा व मीडिया प्रतिनिधियों व आम लोगों ने सराहा।

इसके साथ ही जिले में प्रभारी मंत्री, विधायकों और प्रशासन द्वारा किए गए नवाचार एवं महत्वपूर्ण कार्यों को भी फोटो फ़्रेम के जरिए दर्शाया गया है। कोरिया प्रशासन की सफलता की कहानियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है, जिन्हें भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया है।

जिला जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि स्टॉल पर आम नागरिकों के लिए छत्तीसगढ़ जनमन, विकसित भारत की ओर बढ़ते कदम, छत्तीसगढ़ में सुशासन के नवाचार जैसी सूचना-पुस्तिकाएँ और मासिक पत्रिकाएँ निःशुल्क वितरित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह सामग्री न केवल राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की सटीक जानकारी देती है, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भी उपयोगी साबित होगी।
राज्योत्सव में आए दर्शक जिले के गौरव और विकास यात्रा से जुड़ी इन झलकियों को उत्साहपूर्वक देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.