राज्योस्थल पर उमड़ा जनसैलाब सांस्कृतिक कार्यक्रमों, व्यंजन और विकास प्रदर्शनी ने खींची भीड़

kamrun nisha.

राज्योस्थल पर उमड़ा जनसैलाब

सांस्कृतिक कार्यक्रमों, व्यंजन और विकास प्रदर्शनी ने खींची भीड़

कोरिया, 03 नवम्बर 2025/ तीन दिवसीय राज्योत्सव के दूसरे दिन सोमवार को बैकुंठपुर के मिनी स्टेडियम में कोरिया जिले की संस्कृति, परंपरा और विकास की झलक देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही जिलेवासी बड़ी संख्या में परिवार सहित राज्योत्सव स्थल पहुंचते रहे। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकासपरक योजनाओं के स्टॉल, उपलब्धियों और तस्वीरों की प्रदर्शनी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

राज्य की पारंपरिक लोकधुनों और नृत्यों ने वातावरण को पूरी तरह उत्सवमय बना दिया। छत्तीसगढ़ की देवारी गीत, गौरा-गौरी गीत, राउत नाचा और विवाह गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच के सामने दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट थमने का नाम नहीं ले रही थी।

इसी तरह व्यंजन के स्टॉल पर भी भारी भीड़ देखने को मिली। स्थानीय व्यंजन, फास्ट फूड और पारंपरिक पकवानों का स्वाद लेने लोगों ने लंबी कतारें लगाईं। हर विभाग के स्टॉल में लोगों की बढ़ती भीड़, जिलेवासियों की उत्सुकता और सहभागिता को स्पष्ट रूप से दर्शा रही थी।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के रजत वर्ष पर आयोजित यह जिला स्तरीय राज्योत्सव मंगलवार को अपने अंतिम दिन में प्रवेश करेगा। शहर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी और आमजन अपने परिवार के साथ इस सांस्कृतिक महोत्सव का आनंद उठाते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.