किसान मजदूर बचाओ रैली निकालकर विरोध पर उतरे लोग, सांस्कृतिक भवन बैंकुन्ठपुर कोरिया में जिला कांग्रेस पार्टी कोरिया के द्वारा आंनलाईन मीटिंग सम्पन्न हुई।
संवाददाता सत्यम

– जिला मुख्यालय बैंकुन्ठपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ़ में दिनांक 10/10/2020 को जिला कांग्रेस पार्टी कोरिया के द्वारा सांस्कृतिक भवन बैंकुन्ठपुर, कोरिया में आंनलाईन मीटिंग के माध्यम से एजेन्ड़ा केंन्द्र सरकार के द्वारा लाये तीनो कृषि बिल,किसानो के लिए काला कानून हैं , देश व प्रदेश के रैली में समस्त किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता सामिल हुए
जिला कांग्रेंस पार्टी का एजेन्ड़ा मुख्य बिंन्दू रहा –
(01) आवश्यक वस्तु अधिनियम से हटाया गया, अनाज अरहर दाल,तेल प्याज,आलू,इससे सरकार का नियंत्रण पूरी तरह से खत्म होगा मूल्य में अस्थिरता एवं कालाबाजारी बढेगी ।
(02) न्यूनतम दर खत्म होगी/ मंडिया/ सहकारी समितियां/खत्म होगी।
(03)काँन्टेक्ट फार्मिंग से किसान अपने खेतो में मजदूर बन कर काम करेंगें। ये कानून ब्रिटिश इंड़िया राज की याद दिलाती हैं यह जमीदारओ की नई प्रथा चालू होगी। इसलिए कांग्रेंस पार्टी को इस कानून पर बिरोध हैं। मीटिंग में समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता, किसान मजदूर सामिल रहें


