तहसील के बाद अब पटना को मिलेगा नगर पंचायत का दर्जा : संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव

*संसदीय सचिव विधायक अम्बिका सिंहदेव ने दिलाया भरोसा क्षेत्रवासियों की जायज मांग को जरूर पूरा करेंगे मुख्यमंत्री

बैकुंठपुर विधानसभा में जिन उम्मीदों के साथ क्षेत्र की जनता ने मुझे चुनकर विधानसभा की दहलीज पर पहुंचाया है जनता की उन उम्मीदों को पूरा करने में मैं कभी पीछे नहीं हटूंगी, कोई कसर नहीं छोडूंगी। क्षेत्र की जायज मांगों को सरकार के समक्ष रख कर उन मांगों को अमलीजामा पहनाना मेरी प्राथमिकता में है। यह बातें संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। अंबिका सिंहदेव ने कहा कि पटना की कई वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने यह बताया है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जायज मांगों को लेकर हमेशा से सजग है। जायज मांगो को पूरा करने में भूपेश सरकर पीछे नही है। भाजपा शासनकाल में पटना क्षेत्र की इस मांग को हमेशा दरकिनार किया गया लेकिन कांग्रेस सरकार के ढाई वर्षो के कार्यकाल में ही पटना को पूर्ण तहसील का दर्जा देकर पटना के विकास में गति प्रदान की गई है। अंबिका सिंह देव ने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री ने पटना को पूर्ण* *तहसील का दर्जा दिया है उसी प्रकार आगे चलकर पटना की वस्तुस्थिति को देखते हुए पटना को *नगर पंचायत* का भी दर्जा कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार जरूर देगी। श्रीमती सिंहदेव ने बताया कि पटना को नगर पंचायत बनाने की मांग उनके द्वारा प्रदेश के मुखिया के समक्ष रखी गई है आने वाले दिनों में पटना ग्राम पंचायत से नगर पंचायत में जल्द ही तब्दील होगा। अंबिका सिंहदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत बनाने के मापदंडों को पटना पूरी तरह पूर्ण करता है। जैसे जनसंख्या आय के स्रोत संपत्ति कर समेकित कर नगर पंचायत के लिए जो भी मापदंड होते हैं पटना उन मापदंडों को पूरा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.