सुपोषण अभियान का गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ संचालन करें – कलेक्टर धावड़े
kamrun nisha
समयसीमा की बैठक में कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों, गोधन एवं सुपोषण अभियान की समीक्षा की
जिले में रेडक्रास की नई दुकानें शुरू करने, मुरूम खदान, नगरीय निकाय में वन अधिकार पट्टा जारी करने पर की चर्चा
कोरिया 10 अगस्त 2021/ कलेक्टर श्याम धावड़े ने आज साप्ताहिक समयसीमा की स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आपसी सहभागिता के साथ काम कर स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को गरिमामय बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम के एक दिन पूर्व ही समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने यह भी बताया कि 16 अगस्त को दिशा समिति और सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित है। इसके लिए भी समस्त विभागों को जानकारी सहित तैयारी रखने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान एवं गोधन न्याय योजना की समीक्षा –
बैठक में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान पर चर्चा करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों की दशा पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाड़ी केन्द्रों की दशा में शीघ्र सुधार कराने के निर्देश दिए हैं। योजना के जिले में क्रियान्वयन पर उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे राज्य और देश का भविष्य हैं। माताएं इस भविष्य की जननी हैं। सुपोषण अभियान का उद्देश्य इन्हें पूरक पोषण आहार प्रदाय कर एक स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य तैयार करना है। यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। जिम्मेदारी के साथ इसका संचालन करें। इसके साथ ही उन्होंने रेडी-टू-ईट फूड के रेंडम सैंपल जांच करने एवं सीडीपीओ के सेक्टर प्रभार बदलने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने रेडक्रास के तहत नई दवा दुकानों को शुरू करने हेतु कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को टेंडर की प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर करने कहा। कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने बैठक में गोधन न्याय योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह योजना शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता की योजना है। जिसके माध्यम से जैविक कृषि को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने जिले में अब तक किये गये वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं विक्रय की जानकारी ली।
नगरीय निकाय में वन अधिकार पट्टा जारी करने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश –
कलेक्टर धावड़े ने बैठक में नगरीय निकाय में वन अधिकार पट्टा जारी करने के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि सभी नगरीय निकायों के अधिकारी वार्ड सभा प्रस्ताव भेजें। जिससे परीक्षण कर शहरी क्षेत्र में भी पट्टा जारी किया जा सके। बता दें कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा धमतरी जिले में नगर पंचायत नगरी में वनाधिकार पत्र जारी किया गया। इसी तरह कलेक्टर ने कृषि एवं आदिवासी विकास विभाग को जिले में एफआरए क्लस्टर में जनजातीय किसानों को जोड़कर कृषि कार्यों में नवाचार शुरू करने के निर्देश दिए।
जिले में होगी मुरूम खदान घोषित –
कलेक्टर धावड़े ने जिले में मुरूम खदान घोषित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने खनि अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खदान हेतु ऐसे स्थल का चयन किया जाये, जिसे खनन के बाद जल संरक्षण इकाई के रूप में संवर्द्धन किया जा सके। इसी तरह बैठक में पेंशन एवं राशनकार्ड तैयार करने, कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव हेतु तैयारी, स्वावलंबन मास, खाद-बीज की उपलब्धता, ऋण पुस्तिका वितरण, वनाधिकार पट्टा, धान परिवहन एवं उठाव, पीएम किसान सम्मान आदि विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, समस्त डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

