दर्दनाक हादसा : मरवाही विधायक के इंजीनियर बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत… (साथ में एक ठेकेदार और कर्मी भी,तेज रफ्तार कार बस से भिड़ गई ,उड़े कार के परखच्चे,,,

kamrun nisha

/ कोरबा । बीती रात जिले के कटघोरा इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. एक सड़क दुर्घटना में मरवाही के विधायक के के धुव के इंजीनियर बेटे सहित एक जूनियर इंजीनियर तथा ठेकाकर्मी सहित तीन की मौत हो गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना देर रात लगभग 12 से 2 बजे के बीच की है । विधायक के सुपुत्र प्रवीण ध्रुव बिजली विभाग में एई के पद पर पदस्थ थे. कल रात वे अपनी कार में जेई कुशल कुमार और ठेका कर्मी शंकर सिंह के साथ ग्राम बिंझरा में विद्युत फाल्ट सुधारने के लिए निकले थे. वे काम निबटाकर रात 12 लौट रहे थे कि अचानक कोरबा के बरपाली मोड़ के पास सामने से आ रही रायल बस से उनकी कार की भिडंत हो गई नतीजन तीनों कार सवार की मौत हो गई.


कार विधायक के बेटे ही चला रहे थे. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. काफी देर तक मृतक उसमें ही फंसे रहे. गैस कटर से शव को निकालना पड़ा. घटना की सूचना मिलने के बाद विधायक घटनास्थल पर पहुंचे. उनके तीन बेटे हैं जिनमें प्रवीण सबसे बड़े थे. खबर मिलने के बाद तीनों मृतकों के परिवार में शोक का मातम है.

घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी, थाना प्रभारी नवीन देवांगन तथा बांगों पुलिस मौके पर पहुंची. दर्घटना ग्रस्त कार बस में फंस जाने की वजह से तीनों मृतकों के शव को घण्टो रेस्क्यू कर गैस कटर के जरिए निकाला गया.

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मरवाही विधायक केके ध्रुव कटघोरा पहुंच गए हैं और पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published.