शराब दुकान से नगदी व बीयर बोटल ले उड़े थे चोर, थाना चिरमिरी टीम ने 01 को पकड़ा

kamrun nisha

कोरिया पुलिस

थाना चिरमिरी-
दिनांक 19 अगस्त 2021 को प्रार्थी अजय कुमार साहू पिता श्री मोतीलाल साहू सुपर वाइजर अंग्रेजी शराब दुकान गोदरीपारा चिरमिरी के द्वारा थाना चिरमिरी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 18.08.2021 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा अंग्रेजी शराब दुकान का सीट हटाकर अंदर घुसे और लॉकर में रखा बिक्री रकम ₹53,510 एवं 14 नग बियर की बोतल को चोरी कर ले गये है। जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 274/2021 धारा 457, 380 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह जिला कोरिया के मार्गदर्शन में टीम गठन कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश की जा रही थी, जैसे ही सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ संदेही कृष्णा उर्फ टूटेना एवं दारा का पता तलाश किया जा रहा था जो घटना दिनांक से फरार थे। आज दिनांक 27 अगस्त 2021 को संदेही कृष्णा उर्फ टूटेना को पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी कृष्णा ने घटना दिनांक को दारा के साथ मिलकर शराब दुकान का सीट हटाकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी कृष्णा उर्फ टूटेना पिता अमर से साकिन बरगद दफाई गोदरीपारा चिरमिरी के मेमोरेंडम पर ₹11000 एवं 02 नग बियर का खाली बोतल बरामद किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण का मुख्य आरोपी घटना दिनांक से चोरी हुआ शेष रकम लेकर फरार है। थाना प्रभारी ने कहा कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.