मानवता व समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश की चर्चा पुलिस ने गरीब मजदूरों को दिया राशन


नीरज गुप्ता चर्चा कालरी…………. कालरी क्षेत्र में रह रहे गरीब जरूरतमंदों कि मदद कर चर्चा पुलिस ने मानवता व समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश की जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है आम जनता में पुलिस के प्रति व्याप्त सोच के विपरीत चर्चा पुलिस की कार्यवाही ने यह सोचने को मजबूर कर दिया की कड़क दिखने वाले पुलिस भी इंसान है और उसके अंदर भी एक नरम मानव दिल है जो समाज से ही जुड़ा हुआ है और देश सेवा के साथ समाज सेवा में भी उसका अभिन्न योगदान रहता है

कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उसके फैलाव को रोकने हेतु आहूत 21 दिवसीय राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की वजह से सभी और कार्य बंद कर दिए गए है व लोगों को घरों से कम निकलने का आदेश जारी किया गया जिसकी वजह से गरीब तबके के

लोगों को रोजी-रोटी की चिंता आ पड़ी चर्चा क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान चर्चा पुलिस को सुभाष नगर कॉलोनी के झोपड़ी दफाई में रहने वाले मजदूर वर्ग के कुछ लोग बेहद मायूस नजर आए पुलिस के द्वारा पूछने पर उन्होंने अपनी चिंता बताई जिस पर चर्चा थाना के शु बल सिंह थाना प्रभारी, संतोष सिंह प्रधान आरक्षक, हेम पाल सिंह प्रधान आरक्षक ,अमित त्रिपाठी, गौतम टेकाम ,विजय सिंह, रविदास, सिल्वेस्टर लकड़ा शंभू यादव सतीश सिंह के द्वारा गरीब

मजदूरों को चावल, दाल ,आटा, नमक आदि खाने का सामान दिया गया जिसका वे सदुपयोग कर सकें चर्चा पुलिस के द्वारा शुरू की गई इस पहल के पश्चात कई जागरूक नागरिकों में भी मदद देने की पेशकश की इस कार्यशैली से निश्चित ही चर्चा क्षेत्र के गरीब वर्ग के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं रहेगी और सहयोग के लिए लोगों के बड़े हाथ इस वर्ग के लिए बेहद राहत मंद साबित होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published.