बैकुंठपुर nh43 रोड जिला सत्र न्यायालय के बगल में बने हुए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के अंदर मंदिर के पास 3 दिन से यह बूढ़े हो चुके नंदीबैल पड़े हुए थे ?

छत्तीसगढ़ जिला कोरिया बैकुंठपुर nh43 रोड जिला सत्र न्यायालय के बगल में बने हुए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के अंदर मंदिर के पास 3 दिन से यह बूढ़े हो चुके नंदीबैल पड़े हुए थे दीपक चौहान बाबा भैया के द्वारा मुझे इसकी जानकारी दी गई थी कॉलोनी के लोगों का कहना है कि यह नंदी बैल कई दिनों से रह रहा था कॉलोनी के लोगों के द्वारा खोजने पर भी इस नंदी बैल के मालिक का पता नहीं चला यह नंदी बैल बरसते पानी में यहां पड़े रहने के कारण इसके शरीर के निचले हिस्से पर कीड़े पड़ गए थे

आज शाम 4:00 बजे श्याम भैया और अपने रिक्शा चालक भाइयों की मदद से इसे बगल में बने हुए सेड के नीचे रखवा करके नंदी बाबा को बोतल और इंजेक्शन लगवाया गया डॉ श्याम भैया का कहना था कि यह नंदी बैल पानी में भीगने के कारण कमजोरी के चलते इसके पिछले पूरे शरीर सुन्न हो चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published.