मूल्य नियंत्रण की मांग की विजय राजवाड़े ने जमाखोरी करने वालों पर कार्रवाई की जाए

नीरज गुप्ता
चर्चा कालरी……………. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की जी के द्वारा आहूत 21 दिवसीय देशव्यापी कर्फ्यू के संबोधन के तत्काल पश्चात नागरिकों की भारी भीड़ खरीदारी हेतु किराना दुकान व सब्जी मार्केट के तरफ उमड़ पड़ी थी इस भीड़ को देखकर कतिपय व्यापारियों ने भी तत्काल रेट बढ़ा दिए थे व्यापारियों से पूछने पर उनका कहना था की माल की आवक नहीं हो रही है इसकी वजह से रेट बढ़ रहे हैं बाजार में अचानक बड़े सब्जियों व किराना सामानों के रेट के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए विजय राजवाड़े जिला पंचायत सदस्य कोरिया ने कहा कि वास्तविकता यह है की आज भी जिले में खाद्यान्न की कमी नहीं है भरपूर मात्रा में आवश्यक सामानों का स्टॉक है जिले के नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस हेतु जिला प्रशासन से अपील है कि जमाखोरी करने वालों के प्रति तत्काल कार्यवाही करें व मूल्य पर नियंत्रण करें सम्मानीय व्यापारी भाइयों से भी अनुरोध है कि वे अनावश्यक रेट ना बढ़ाएं बल्कि विपदा की इस घड़ी में अपने भाइयों का साथ दें और ऐसी मिसाल पेश करें जिससे लोग आपको याद करें यह हमारे लिए गर्व की बात है कि

नरेंद्र मोदी जी के रूप में हमें ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं जो रात दिन सिर्फ राष्ट्र हित व जनहित की सोच रखते हैं किसी भी राष्ट्र अध्यक्ष ने 1 सप्ताह के अंदर दो बार राष्ट्र के नाम संबोधन नहीं दिए हैं इसEके अतिरिक्त सिर्फ और सिर्फ नागरिकों की सुरक्षा हेतु विश्व की सबसे बड़ा लॉक डाउन 21 दिनों का कर्फ्यू लगाने की हौसला अन्य किसी देश में नहीं है प्रधानमंत्री जी की सोच सिर्फ अपने देश के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व मानवता के लिए संकल्पित हैं वैसे भी हमारी परंपरा वसुदेव कुटुंबकम की रही हम सिर्फ अपने लिए नहीं

विश्व के सभी जन समुदाय के अच्छे स्वास्थ्य हेतु संकल्पित हैं विश्व के कई समर्थ देश आज बेबस हैं कोरिया जिला वासियों से भी मेरी अपील है कि वे संक्रमण से सुरक्षा के प्रति सावधानी बरतें, शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें जिससे हम अपनी आगे आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित कर स्वस्थ वातावरण दे सकें ,स्वास्थ सुरक्षा के प्रति जरा सी चूक भविष्य के लिए बेहद हानिकारक हो जाएगी
.

Leave a Reply

Your email address will not be published.